JOA IT Paperleak: आरोपी महिला के बेटे ने 70.50 अंक लेकर हासिल की मार्केट सुपरवाइजर की नौकरी
पैसे लेकर जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (जेओए) आईटी का पेपर लीक करने वाली हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग की आरोपी महिला अफसर ऊमा आजाद का बड़ा बेटा नितिन आजाद पूर्व में दो बार आयोग के माध्यम से भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण हो चुका है। नितिन का चयन अभी दस दिन पहले ही मार्केट सुपरवाइजर के पद पर हुआ है। आयोग ने पोस्ट कोड 977 के तहत हिमाचल प्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड में मार्केट सुपरवाइजर के 12 पदों को भरने के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा का परिणाम 15 दिसंबर को घोषित किया है। इस परीक्षा में 1,267 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। इस परीक्षा में महिला अधिकारी के बेटे ने 70.50 अंक हासिल किए हैं। बीते वर्ष नितिन का चयन हिमाचल प्रदेश कृषि विपणन समिति हमीरपुर में नीलामी कर्ता के पद के लिए हुआ था। लेकिन यहां पर तीन महीने तक नौकरी की और बाद में छोड़ दी। इसके बाद एक बार फिर उसने कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के माध्यम से ही कृषि विपणन समिति के तहत भरे जाने वाले मार्केट सुपरवाइजर के पद के लिए आवेदन किया। यह परीक्षा भी कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के माध्यम से आयोजित की गई और फाइनल परीक्षा परिणाम घोषित होने पर एक बार फिर नितिन की नौकरी लग गई। ऐसे में यह सवाल उठता है कि क्या महिला अधिकारी के बेटे को अपने आप पर इतना विश्वास था कि वह बार-बार परीक्षा को उत्तीर्ण कर लेगा या फिर कोई गोलमाल है। ऐसे में उन तमाम परीक्षाओं पर सवाल उठ रहे हैं, जो महिला अधिकारी के कार्यकाल में आयोजित हुई हैं। विजिलेंस इस बात का भी पता लगा रही है कि महिला कर्मचारी के बेटे के अलावा अन्य कौन-कौन से रिश्तेदार उसके कार्यकाल के दौरान आयोग के माध्यम से भर्ती हुए। छोटे बेटे निखिल आजाद ने 25 दिसंबर को होने वाले जेओए आईटी की परीक्षा के लिए आवेदन किया था। लेकिन पेपर लीक होने की वजह से यह भर्ती परीक्षा आयोग को रद्द करनी पड़ी। कर्मचारी चयन आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने माना कि बीते साल भी महिला कर्मचारी के बेटे का भर्ती में चयन हुआ था। इस बार 25 दिसंबर को होने वाली जेओए आईटी की परीक्षा के लिए छोटे बेटे ने आवेदन किया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 24, 2022, 10:48 IST
JOA IT Paperleak: आरोपी महिला के बेटे ने 70.50 अंक लेकर हासिल की मार्केट सुपरवाइजर की नौकरी #CityStates #Hamirpur(himachal) #HimachalPradesh #Shimla #HpsscHamirpur #Hamirpur #Paperleak #SubahSamachar