Noida News: किशोरावस्था में एचपीवी और गर्भावस्था में टीडी का टीका जरूरी
-(राष्ट्रीय टीकाकरण जागरूकता माह पर विशेष) -डॉक्टरों ने बताया कब लगवाएं कौन सा टीका और लगवा सकते हैं कितनी डोजमाई सिटी रिपोर्टरनोएडा। बच्चों के जन्म के बाद से उनके टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू हो जाती है, लेकिन कई अभिभावक किशोरावस्था में बच्चों का टीकाकरण करवाना भूल जाते हैं। ऐसे में बहुत जरूरी है कि किशोरावस्था से लेकर के युवावस्था और वृद्धावस्था के टीकाकरण पर ध्यान दिया जाए, ताकि आने वाले समय में विभिन्न बीमारियों से बचाव हो सके। भंगेल सीएचसी की वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मीरा पाठक ने बताया कि कुछ लोग यह सोचते हैं कि बचपन में हुए टीकाकरण के बाद किशोरावस्था और युवावस्था में यदि बेहतर डाइट लेंगे और एक्सरसाइज करेंगे तो किसी तरह की बीमारियां नहीं होंगी, लेकिन कुछ टीके ऐसे होते हैं जो बहुत जरूरी होते हैं और यह बड़ी बीमारियों से बचाने में मदद करते हैं। इन्हें लगवाने से पहले एक बार अपने डॉक्टर से जरूर सलाह लें। -----------9 से 14 साल की उम्र में एचपीवी टीकाडॉ. मीरा पाठक ने बताया कि 9 साल से 14 साल की उम्र में लड़कियों को एचपीवी का टीका जरूर लगवा लेना चाहिए। यह टीका ह्यूमन पेपिलोमावायरस से बचाता है। 9 से 14 साल की उम्र तक टीके की दो डोज लगाई जाती हैं। यदि टीकाकरण में देरी हो गई है और उम्र 15 साल से अधिक हो गई है तो इस टीके की तीन डोज लगाई जाएंगी। यह टीका सर्वाइकल कैंसर से सुरक्षा प्रदान करता है।---------गर्भावस्था में लगवाएं टीडैप गर्भावस्था में टिटनेस और डिप्थीरिया (टीडी) का टीका जरूर लगवाना चाहिए। यूनिवर्सल इम्युनाइजेशन प्रोग्राम में बदलाव होने पर टिटनेस के टीके की जगह टिटनेस और डिप्थीरिया (टीडी) का टीका लगता है। इसकी पहली डोज प्रेग्नेंसी पता चलने के तुरंत बाद और दूसरी डोज 28 दिन के बाद लगती है। अगर दूसरी प्रेग्नेंसी 3 साल के पहले है तो टीडी की सिर्फ 1 बूस्टर डोज लगेगी और 3 साल के बाद प्रेग्नेंसी होती है तो 2 डोज लगती हैं। -----------टायफाइड और टिटनेस का टीका लगवाएं सेक्टर 27 स्थित कैलाश अस्पताल की फिजिशियन डॉ. नूपुर जैन ने बताया कि टीकाकरण विभिन्न बीमारियों से बचाता है और बीमारियों की सीवियरटी कम करता है। टायफाइड और हेपेटाइटिस ए का टीका हम कभी भी लगवा सकते हैं। हालांकि टायफाइड का टीका दो तरह का होता है। इसमें एक टीका एक बार ही लगता है और दूसरा टीका हर दो साल में लगवाना होता है। इस संबंध में डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इसके अलावा कुत्ते, बंदर या बिल्ली के काटने पर रेबीज का टीका जरूर लगवाएं। टिटनेस का टीका हर पांच साल में एक बार जरूर लगवाना चाहिए। -----------अन्य जरूरी टीके -फ्लू वैक्सीन हर साल लगवाएं। यह वायरल इंफेक्शन और फ्लू की सीवियरटी कम करता है। -जिन्हें बचपन में नहीं लगा है वह किसी भी समय हेपेटाइटिस बी का टीका लगवा सकते हैं। -40 साल तक महिलाएं एचपीवी का टीका जरूर लगवा लें। -60 साल में न्यूमोकोकल का टीका जरूर लगवाए, यह निमोनिया से बचाता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 30, 2025, 21:13 IST
Noida News: किशोरावस्था में एचपीवी और गर्भावस्था में टीडी का टीका जरूरी #HPVVaccinationIsEssential #SubahSamachar