Patna Airport: पटना एयरपोर्ट के रनवे विस्तार का मुद्दा राज्यसभा में उठा, नागरिक उड्डयन मंत्री ने दिया यह जवाब

पटना एयरपोर्ट के रनवे के विस्तार की मांग काफी लंबे समय से हो रही है। पटना एयरपोर्ट ने इसके लिए जमीन की मांग भी की है। पटना जिला प्रशासन की ओर से इस दिशा में काम भी जारी है। आज रनवे का मामला राज्यसभा में उठाया गया। नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने सोमवार को राज्यसभा में कहा कि वर्तमान में हवाई अड्डे का संचालन सभी सुरक्षा मूल्यांकनों का पालन करते हुए किया जा रहा है। पटना एयरपोर्ट का वर्तमान रनवे कई प्रकार के विमानों के संचालन के लिए उपयुक्त नहीं है, क्योंकि लोड पेनल्टी (जहां विमान के कुल भार को अनिवार्य रूप से कम करना पड़ता है) लागू करनी पड़ती है। इसके बावजूद मंत्रालय सभी सुरक्षा आकलनों के आधार पर संचालन सुनिश्चित कर रहा है। इस कारण से मुश्किलें आ रही हैं नायडू ने यह जवाब कांग्रेस सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह द्वारा पूछे गए उस सवाल पर दिया, जिसमें उन्होंने लंबे समय से लंबित रनवे विस्तार परियोजना की प्रगति पर जानकारी मांगी थी। उन्होंने कहा कि हमने राज्य सरकार से लगातार अनुरोध किया है, क्योंकि भूमि राज्य का विषय है। हम रनवे का विस्तार इसलिए करना चाहते हैं क्योंकि मौजूदा परिस्थितियों में संचालन प्रभावित होता है। रनवे के एक ओर रेलवे ट्रैक है, जबकि दूसरी तरफ जू पार्क और एक ऐतिहासिक धरोहर मौजूद है, जिसकी वजह से विस्तार में मुश्किलें आ रही हैं। Indigo Crisis:पटना से आज इंडिगो की 20 फ्लाइट कैंसिल, 11 दिसंबर तक ऐसा ही रहेगा हाल; देखिए पूरी लिस्ट जमीन मिलने पर रनवे को बढ़ाया जाएगा उन्होंने कहा कि हम लगातार राज्य सरकार के साथ इस विषय पर बातचीत कर रहे हैं कि क्या जमीन उपलब्ध कराने की कोई संभावना बन सकती है। यदि राज्य सरकार वह जमीन उपलब्ध करा दे, जिसकी मांग हमने की है, तो हम निश्चित रूप से रनवे को बढ़ा सकते हैं। बड़े विमानों के संचालन के अलावा मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार पटना से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करना चाहती है, जिसकी राज्य में काफी मांग है। उन्होंने कहा किमंत्रालय ने इस संबंध में राज्य सरकार को पत्र लिखा है और लगातार बातचीत जारी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 08, 2025, 14:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Patna Airport: पटना एयरपोर्ट के रनवे विस्तार का मुद्दा राज्यसभा में उठा, नागरिक उड्डयन मंत्री ने दिया यह जवाब #CityStates #Patna #Bihar #BiharNews #PatnaNews #PatnaAirport #RajyaSabhaNews #CivilAviationMinister #CongressMp #AkhileshSingh #PatnaDistrictAdministration #SubahSamachar