Ballia News: चेतावनी के नहीं हुआ सुधार तो खत्म होगा करार

बलिया। यदि अनुबंधित बसों में गंदगी मिलती है तो परिवहन निगम से उनका करार खत्म हो जाएगा। नियम के अनुसार, परावर्ती टेप, शीशा, लाइट और गेट दुरुस्त होने के साथ साफ-सुथरी बसों को ही यात्रियों को लेकर चलने की अनुमति मिलेगी। गंदगी मिलने की स्थिति में एक बार उन्हें वापस कर दिया जाएगा लेकिन अगर दोबारा गंदगी मिली तो उक्त वाहन का अनुबंध खत्म कर दिया जाएगा।अपने यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए परिवहन विभाग जुटा हुआ है। अभियान के तहत अधिकारी दिन में बस स्टेशनों का जायजा ले रहे हैं और रात में मार्ग पर चल रही बसों को चेक कर रहे हैं। निरीक्षण में पाई जाने वाली खामियों की रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट दी जा रही है। इसके अलावा, परावर्ती टेप और लाइट, गेट, शीशे आदि को दुरुस्त कराने के साथ चालकों को भी जागरूक किया जा रहा है। अगर किसी बस में गंदगी मिलती है तो उसे चेतावनी भी दी जा रही है। एआरएम उमाकांत मिश्रा की ओर से बस चालकों को निर्देश दिया गया है कि अगर उन्होंने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो उसकी बसों का अनुबंध खत्म कर दिया जाएगा। एक तरफ शासन और परिवहन विभाग की ओर से बसों की साफ-सफाई के साथ ही उन्हें बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2023, 22:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Ballia news



Ballia News: चेतावनी के नहीं हुआ सुधार तो खत्म होगा करार #BalliaNews #SubahSamachar