जरूरी खबर: उत्तराखंड आ रहे हैं तो गाड़ी के कागज रखें दुरुस्त, वरना सीमा में घुसते ही खुद कट जाएगा चालान

अगर आप देवभूमि उत्तराखंड की यात्रा पर आ रहे हैं या स्थानीय स्तर पर वाहन चला रहे हैं तो कागजात दुरुस्त करा लीजिए। परिवहन विभाग 19 जनवरी से ई-डिटेक्शन प्रणाली लागू करने जा रहा है। इसके माध्यम से बिना बीमा, परमिट, प्रदूषण या फिटनेस उत्तराखंड की सीमा में घुसने वाले वाहनों का स्वत: चालान हो जाएगा। सात टोल प्लाजा से वाहनों की ई-निगरानी और ई-चालान की व्यवस्था की जाएगी। उप परिवहन आयुक्त शैलेश कुमार तिवारी ने बताया कि ई-डिटेक्शन प्रणाली के तहत वाहनों के नंबर को परिवहन मंत्रालय के वाहन पोर्टल से रियल टाइम कनेक्ट किया जाएगा। इससे वाहनों की ई-निगरानी और ई-चालान किया जा सकेगा। इसमें वाहनों के परमिट, बीमा प्रमाणपत्र, प्रदूषण प्रमाणपत्र, फिटनेस सर्टिफिकेट और रोड टैक्स आदि की जांच होगी। डाटाबेस में कोई भी दस्तावेज एक्सपायर या अवैध होने पर सिस्टम उसे डिफॉल्टर के रूप में चिह्नित कर देगा। 15 वर्ष या इससे अधिक पुराने वाहनों की भी पहचान की जा सकेगी। उल्लंघन होने पर ई-चालान कटेगा और वाहन मालिक के मोबाइल नंबर पर एसएमएस मिल जाएगा। इसका भुगतान ऑनलाइन किया जा सकेगा। उत्तराखंड में प्रथम चरण में परमिट, बीमा, फिटनेस की जांच कर अधूरा होने पर ई-चालान किया जाएगा। Uttarakhand:बदरी-केदारनाथ समेत चारों धामों में अब नहीं ले जा सकेंगे फोन, रील-ब्लॉग से बढ़ते विवादों पर सख्ती

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2026, 12:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




जरूरी खबर: उत्तराखंड आ रहे हैं तो गाड़ी के कागज रखें दुरुस्त, वरना सीमा में घुसते ही खुद कट जाएगा चालान #CityStates #Dehradun #Haridwar #UdhamSinghNagar #Uttarakhand #UttarakhandNews #VehicleChallan #E-detectionSystem #SubahSamachar