IIT BHU: आईआईटी बीएचयू को ऑल इंडिया यूजी इनोवेशन मीट में पहला स्थान, कम लागत में बनाई डिवाइस
आईआईटी बीएचयू के छात्रों ने आईआईटी हैदराबाद में आयोजित इंटर-आईआईटी यूजी इनोवेशन मीट 2026 में पहला पुरस्कार जीता है। आईआईटी हैदराबाद में हुए मीट में राइज@आईआईटीज 2026 में ये सम्मान दिया गया। विजेता टीम में अर्क्य ज्योति घोष और सुप्रतीम महापात्रा को उनके प्रोजेक्ट हैंडहेल्ड माइक्रो-इमेजिंग डिवाइस के लिए पांच लाख की नकद राशि और विजेता शील्ड दी गई। इस अत्याधुनिक इमेजिंग तकनीक को संस्थान के स्कूल ऑफ बायोकेमिकल इंजीनियरिंग के लैब में तैयार किया गया है। डॉ. प्रांजल चंद्रा के साथ काम कर रहें दोनों रिसर्चर्स ने नवाचार हैंडहेल्ड माइक्रो-इमेजिंग डिवाइस को कम लागत में पोर्टेबल माइक्रोस्कोपी समाधान के रूप में डिजाइन किया गया है। इससे कैंसर कोशिकाओं को समझने में मदद मिलेगी और साथ ही शैक्षणिक संस्थानों, फील्ड रिसर्च और संसाधन-सीमित डायग्नोस्टिक सेट-अप में सटीक इमेजिंग की सुविधा बढ़ाई जा सकेगी। इस तकनीक के लिए वर्ष 2025 में पेटेंट फाइल किया गया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2026, 16:26 IST
IIT BHU: आईआईटी बीएचयू को ऑल इंडिया यूजी इनोवेशन मीट में पहला स्थान, कम लागत में बनाई डिवाइस #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #VaranasiNews #IitBhu #EducationNews #IitBhuVaranasi #SubahSamachar
