IIT BHU: आईआईटी बीएचयू के प्लेसमेंट में छात्रों को अब तक 1200 ऑफर्स, इंटरव्यू का सिलसिला जारी

आईआईटी बीएचयू में 2025-26 सत्र के दूसरे सीजन का कैंपस प्लेसमेंट शुरू होने के बाद कुल 1200 से ज्यादा छात्र और छात्राओं को नौकरियों के ऑफर्स मिल चुके हैं। दूसरा सीजन जनवरी में शुरू हुआ और लगातार ऑफर्स आने और इंटरव्यू का सिलसिला जारी है। 1200 नौकरियों का औसत पैकेज 30 लाख रुपये सालाना है, जबकि न्यूनतम पैकेज 10 लाख रुपये सालाना तक आ गया है। अधिकतम पैकेज ऑफर 1.67 करोड़ रुपये प्रति वर्ष रहा। एक से लेकर पांच दिसंबर के बीच 1005 छात्रों और छह दिसंबर से लेकर 30 दिसंबर तक 1117 छात्रों का प्लेसमेंट किया गया है। जबकि नए सीजन में करीब 90 से ज्यादा छात्रों को ऑफर्स मिल चुके हैं, हालांकि आईआईटी की ओर से इसका आंकड़ा जारी नहीं किया गया है। आईआईटी बीएचयू के प्रशिक्षण और प्लेसमेंट सेल के अनुसार, शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के ये प्लेसमेंट आंकड़े हैं। दिसंबर तक 446 इंटर्नशिप मिले हैं। अधिकतम इंटर्नशिप स्टाइपेंड 11 लाख रुपये प्रति माह तक पहुंच गया है। औसत स्टाइपेंड 1,18,783 रुपये प्रति महीने रहा। अधिकतम पीपीओ ऑफर 1.67 करोड़ रुपये प्रति वर्ष रहा। आईआईटी बीएचयू के निदेशक प्रो. अमित पात्रा ने कहा कि प्लेसमेंट के आंकड़े बढ़ने से छात्रों, प्रोफेसरों सहित पूरे संस्थान के प्रति लोगों में भरोसा बढ़ रहा है। आगे की प्रक्रिया ऐसे ही जारी रहेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 31, 2026, 08:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




IIT BHU: आईआईटी बीएचयू के प्लेसमेंट में छात्रों को अब तक 1200 ऑफर्स, इंटरव्यू का सिलसिला जारी #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #IitBhuPlacement #VaranasiLatestNews #SubahSamachar