कम लागत में पैदा होगी ज्यादा बिजली: IIT BHU ने विकसित की नई तकनीक, केंद्र सरकार से मिला पेटेंट
आईआईटी बीएचयू के यांत्रिक अभियांत्रिकी विभाग के शोधकर्ताओं ने सौर ऊर्जा उत्पादन में उन्नत सोलर एनर्जी प्लांट की नई तकनीक विकसित की है। नई डिजाइन का यह सोलर प्लांट पहले से चले आ रहे सोलर प्लांट के मुकाबले कम लागत में अधिक बिजली का उत्पादन करेगा। रिसर्च टीम का नेतृत्व कर रहे आईआईटी मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रो. ओमप्रकाश सिंह के मुताबिक इस नवीन सोलर चिमनी पॉवर प्लांट डिजाइन में विशेष रूप से निर्मित इनलेट आकार और संकुचित कलेक्टर शामिल हैं। इससे हवा का प्रवाह बढ़ता है, जिससे टरबाइन की गति और बिजली उत्पादन में वृद्धि होती है। अनुकूलित वायु प्रवाह गति के साथ नया डिजाइन ऊर्जा उत्पादन को बढ़ाता है। इससे ग्रामीण इलाकों की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद मिलेगी। समान लागत पर अधिक बिजली उत्पादन के कारण यह पारंपरिक सोलर चिमनी पॉवर प्लांट की तुलना में अधिक किफायती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2024, 12:13 IST
कम लागत में पैदा होगी ज्यादा बिजली: IIT BHU ने विकसित की नई तकनीक, केंद्र सरकार से मिला पेटेंट #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #IitBhu #VaranasiNews #NewTechnology #SubahSamachar