Lucknow News: सरोजनीनगर में अवैध निर्माण कराया ध्वस्त

लखनऊ। सरोजनीनगर तहसील के कई गांवों का बृहस्पतिवार को मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने निरीक्षण किया। इस दौरान अवैध निर्माण ध्वस्त कराया। जल्द पूरी जमीन कब्जामुक्त कराने के निर्देश दिए गए। प्रॉपर्टी डीलर को एक मौका दिया गया है। मंडलायुक्त ने कहा कि दोबारा कब्जा होता है तो प्रॉपर्टी डीलर पर केस दर्ज कराया जाए। सरोजनीनगर के हरिहरपुर गांव में हुई जांच में सामने आया कि सरकारी गाटा संख्या 851, 867, 869, 508, 507 पर कब्जा है। प्रॉपर्टी डीलर ने बाउंड्रीवॉल बनाकर प्लॉटिंग शुरू कर दी है। इसके बाद इसे गिराया गया। यहां क्यों नहीं पड़ रही अफसरों की नजर निगोहां के नंदौली गांव में हिस्ट्रीशीटर ने पंचायत भवन के गेट के पास गुमटी रखकर ग्राम समाज की जमीन कब्जा रखी है। एक बार कार्रवाई की गई, लेकिन दोबारा कब्जा हो गया। अफसरों की अब कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं हो रही है। इसके पीछे की वजह यह है कि हिस्ट्रीशीटर को सत्ताधारी नेताओं का संरक्षण है। आरोप है कि तहसील के अफसरों की मिलीभगत से कब्जा हुआ है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 29, 2025, 06:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Lucknow News



Lucknow News: सरोजनीनगर में अवैध निर्माण कराया ध्वस्त #LucknowNews #SubahSamachar