Dehradun News: 100 बीघा भूमि पर हुए अवैध निर्माण को किया ध्वस्त
- एमडीडीए की टीम ने सहसपुर क्षेत्र में की बड़ी कार्रवाई- दोबारा अतिक्रमण करने पर दी गई सख्त चेतावनी संवाद न्यूज एजेंसीविकासनगर। मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण ने बुधवार को सहसपुर क्षेत्र में अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। टीम ने छरबा में 100 बीघा भूमि पर बनाएं गए अवैध निर्माण को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। कॉलोनाइजर को दोबारा अतिक्रमण करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। एसडीएम विकासनगर विनोद कुमार को छरबा में अवैध प्लॉटिंग में निर्माण की शिकायत मिली थी। उन्होंने 19 नवंबर को एमडीडीए को इस संबंध में पत्र लिखा था। इसके बाद कॉलोनाइजर को नोटिस जारी किया गया था। एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने हरर्बटपुर क्षेत्रीय कार्यालय को अवैध प्लॉटिंग पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। बुधवार को सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज टीम के साथ प्लॉटिग के पास पहुंचे। यहां तड़ियाल और जोशी नाम के व्यक्ति की ओर से प्लॉटिंग में अवैध निर्माण किया जा रहा था। टीम ने जेसीबी से भूमि की हदबंदी और प्लॉट की चहारदीवारी को तोड़ दिया। एमडीडीए के उपाध्यक्ष ने बताया कि भूमि पर लोगों को सचेत करने के लिए बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए हैं। अवैध प्लॉटिंग और निर्माण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। टीम में जेई अमन पाल, जेई ललित सिंह नेगी, सुपरवाइजर प्यारेलाल आदि शामिल रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 26, 2025, 18:38 IST
Dehradun News: 100 बीघा भूमि पर हुए अवैध निर्माण को किया ध्वस्त #VikasnagarNews #VikasnagarLocal #VikasnagarHindiNews #DehradunNews #SubahSamachar
