गोरखपुर एम्स : मेडिकल छात्रा हॉस्टल से अस्पताल आ रही थी, गार्ड ने की छेड़खानी, छात्रों का हंगामा

एम्स की एक मेडिकल छात्रा से छेड़खानी का मामला सामने आया है। आरोप है कि शुक्रवार रात करीब दस बजे हॉस्टल से अस्पताल की तरफ जाते समय गार्ड ने नशे की हालत में छात्रा से बदसलूकी की। घटना की जानकारी होने पर अन्य छात्र भी इकट्ठा हो गए और हंगामा शुरू कर दिया। इसकी जानकारी होते ही एम्स थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पीड़िता को बुलाकर तहरीर मांगी तो छात्रों ने इस पर एतराज जताते हुए पुलिस को स्वत: केस दर्ज करने को कहा। एम्स पुलिस का कहना था कि तहरीर के आधार पर पुलिस केस दर्ज करेगी। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की रात में करीब 10 बजे एक मेडिकल छात्रा नर्स के साथ हॉस्टल से अस्पताल की तरफ जा रही थी। आरोप है कि गेट नंबर चार के पास मौजूद गार्ड ने छेड़खानी कर दी। छात्रा के शोर मचाने पर कई जूनियर डॉक्टर एकत्र हो गए और हंगामा करने लगे। कुछ छात्र कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर भी बैठ गए। उनकी मांग थी कि आरोपी गार्ड पर कार्रवाई की जाए। पहले तो एम्स के अफसरों ने खुद ही मामले को संभालने की कोशिश की, लेकिन बाद में पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर एम्स थानेदार संजय मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पीड़िता से तहरीर देने की बात कही तो छात्र उग्र हो गए। उनका कहना था कि उनकी शिकायत पर ही केस दर्ज कर कार्रवाई की जाए। फिर पुलिस ने उनसे ही प्रार्थना पत्र मांगा और कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया। करीब आधे घंटे तक छात्र धरने पर बैठ रहे। बाद में उन्हें समझाकर हटाया गया। इस मामले में एम्स प्रशासन का पक्ष जानने का प्रयास किया गया, लेकिन वरिष्ठ अफसरों ने फोन नहीं उठाया। एम्स में छेड़खानी का आरोप लगाते हुए छात्र धरने पर बैठ गए थे। उन्हें समझाकर शांत कराया गया। तहरीर व जांच के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी: अभिनव त्यागी, एसपी सिटी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2024, 10:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




गोरखपुर एम्स : मेडिकल छात्रा हॉस्टल से अस्पताल आ रही थी, गार्ड ने की छेड़खानी, छात्रों का हंगामा #CityStates #Gorakhpur #GorakhpurNews #GorakhpurAiims #AiimsNewsGorakhpur #GorakhpurAiimsNews #GorakhpurPolice #MolestationNews #SubahSamachar