Kannauj News: अस्पताल के शौचालय में गूंजी किलकारी, जच्चा-बच्चा रेफर
छिबरामऊ (कन्नौज)। बहन के साथ अस्पताल पहुंची हरिद्वार की युवती ने अस्पताल के शौचालय में बच्चे को जन्म दिया। शौचालय के अंदर से किलकारियां गूंजने पर अस्पताल में खलबली मच गई। स्टाफ नर्सों ने जच्चा-बच्चा का उपचार शुरू किया। दोनों की हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। गुरुवार सुबह 10 बजे कस्बे के एक मोहल्ला में रहने वाली युवती हरिद्वार में रहने वाली 20 वर्षीय अविवाहित बहन को लेकर 100 शैया अस्पताल लेकर पहुंची। यहां पेट दर्द की शिकायत बताने पर मौजूद कर्मचारियों ने उसे भर्ती कर लिया। इसी बीच अचानक युवती शौचालय पहुंच गई। यहां युवती का प्रसव हो गया। शौचालय में प्रसव होने से आननफानन स्टाफ नर्सों ने जच्चा और बच्चे का उपचार शुरू किया। प्रसूता की बहन ने बताया कि उसका मायका हरिद्वार में है। अविवाहित बहन के गर्भवती होने पर पांच माह पहले उसे अपने साथ ससुराल लाई थी। प्रभारी सीएमएस डॉ. मनीष तिवारी ने बताया कि समय से पहले युवती का प्रसव होने के कारण नवजात को सांस लेने में परेशानी हो रही थी। ऑक्सीजन देने के साथ ही लगभग तीन घंटे तक इलाज दिया गया। हालत में सुधार न होने पर दोनों को रेफर किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2022, 23:42 IST
Kannauj News: अस्पताल के शौचालय में गूंजी किलकारी, जच्चा-बच्चा रेफर #Other #SubahSamachar