Amroha News: एसपी की क्लास में समझीं साइबर क्राइम से बचने की बारीकियां

जोया। खाता स्थित एएसएम मॉर्डन एकेडमी के विद्यार्थियों के लिए यह बुधवार खास बन गया। जिले के पुलिस कप्तान आईपीएस अमित कुमार आनंद न सिर्फ विद्यार्थियों के बीच पहुंचे बल्कि उनकी क्लास भी ली। यह क्लास सामान्य पाठ्यक्रम की किताबों पर आधारित नहीं थी। इस क्लास में छात्र-छात्राओं ने साइबर क्राइम से बचने के तरीके जाने। साथ ही यातायात के नियमों को समझने के साथ परिजनों व परिचितों को इनके प्रति जागरूक करने का संकल्प भी लिया।विद्यार्थियों को यह अवसर मिला अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से आयोजित पुलिस की पाठशाला से। एसपी अमित आनंद ने विद्यार्थियों को पुलिस के कामकाज का तरीका बताया। विद्यार्थियों को युवाओं से सीधे जुड़े नियम-कानूनों की जानकारी दी। साथ ही संकट या समस्या पर पुलिस की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर व साइट के बारे में बताया।साइबर क्राइम को आज की सबसे बड़ी समस्या बताते हुए सीख दी कि कैसे सोशल मीडिया, अपने फोन-एप के इस्तेमाल में सतर्कता बरतनी चाहिए। हर इनकमिंग कॉल को सतर्कता से अटैंड करना चाहिए। कहीं फंस जाएं तो बिना देरी निर्धारित नंबरों पर डायल करके पुलिस और बैंक से मदद लें। एसपी ने छात्राओं को पॉक्सो एक्ट, अच्छे-बुरे स्पर्श के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। अंत में विद्यालय के प्रबंधक वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन एनसीसी एएनओ लेफ्टिनेंट रविंद्र कुमार ने किया। इस दौरान वीरेंद्र कुमार, वेदपाल, कार्तिक, संजीव कुमार व चेतना आदि मौजूद रहे।-------------सावधानी--- हर फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें- बिना पहचाने किसी लिंक पर क्लिक न करें - ओटीपी शेयर न करें- इनाम, लाटरी जैसे लाभ बताने वाली कॉल से सतर्क रहें--------------इस तरह लें मदद-1090 महिला हेल्पलाइन, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन, डायल 112 पर फोन करें, www.cybercrime.gov.in पोर्टल पर बिना देरी शिकायत दर्ज कराएं, ताकि कार्रवाई सुनिश्चित हो सके।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 28, 2025, 02:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Amroha News: एसपी की क्लास में समझीं साइबर क्राइम से बचने की बारीकियां #InSP'sClassWeUnderstoodTheNuancesOfAvoidingCyberCrime #SubahSamachar