Una News: सिटी में आज
प्रशिक्षण9ः00 बजे-बंगाणा में गृह रक्षा कंपनी में नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण शिविर सुबह 9:00 बजे शुरू होगा।बैठक भाजपा-भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा की बैठक सुबह 10:00 बजे पार्टी के जिला मुख्यालय ऊना में होगी।चैंपियनशिप भारोत्तोलन-अंब कॉलेज में भारोत्तोलन प्रतियोगिता का समापन दोपहर 12:00 बजे होगा। निदेशक उच्च शिक्षा डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत करेंगे।सहकारिता कार्यक्रम11:00 बजे-खुरवाईं में पूर्वाह्न 11:00 बजे बौल कृषि सेवा सरकारी सभा समिति में सहकारिता पर कार्यक्रम होगा। विधायक विवेक शर्मा मुख्यातिथि होंगे।धार्मिक11:00 बजे-कैलाश नगर नकड़ोह स्थित पीर बाबा मंदिर में धार्मिक कार्यक्रम सुबह 11:00 बजे से शुरू होगा। दोपहर 1:00 बजे भंडारे होगा।ओपीडीक्षेत्रीय अस्पताल ऊनाओपीडी सुबह 9:30 बजे से शाम 4:00 बजे तकपुरूष सामान्य : डॉ. राहुल कौंडल, डॉ. रविंद्र मोहनमहिला सामान्य : डॉ. प्रियंका शर्मा, डॉ. एकता ठाकुरबाल रोग : डॉ. विकास चौहानऑर्थो रोग : डॉ. पुनीत बंसलसर्जरी : डॉ. नीतिन वर्माडेंटल ओपीडी : डॉ. कपिल भरवालनेत्र रोग : डॉ. प्रवीण कुमार,ईएनटी : डॉ. उमेश कुमारचर्म रोग : डॉ. श्रुतिएमएस डॉ. संजय मनकोटिया ने बताया कि आपातकाल स्थिति में चिकित्सकों की डयूटी बदल भी सकती है।आपातकाल में 108 एंबुलेंस सेवा का प्रयोग करें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 00:28 IST
Una News: सिटी में आज #UnaNews #TodayUnaNews #UnaHindiNEws # #SubahSamachar
