Ballia News: हुकुमछपरा घाट पर जेटी का उद्घाटन आज

रामगढ़/मझौंवा। केंद्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी गंगा में जल परिवहन सेवा की तैयारियां जोरों पर हैं। प्रधानमंत्री शुक्रवार सुबह वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए वाराणसी से डिब्रुगढ़ जाने वाले गंगा विलास क्रूज को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी करेंगे। इस दौरान हुकुमछपरा घाट पर लगाई जाने वाली सामुदायिक जेटी का भी लोकार्पण किया जाएगा। अभी घाट पर जेटी पहुंची नहीं है। इसके आने का इंतजार किया जा रहा था। यहीं पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट से प्रसारण दिखाया जाएगा।बृहस्पतिवार को गंगा नदी के किनारे हुकुम छपरा घाट पर इसकी तैयारी जोर जोर से जारी रही। कार्यक्रम को धरातल पर मूर्त रूप देने के लिए भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण पटना के निदेशक एलके रजक के निर्देशन में पहुंची टीम जुटी रही। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभाग के पर्यावरण अधिकारी रितेश पांडेय व सिविल इंजीनियर उत्कर्ष प्रताप सिंह अपनी देखरेख में मंच सहित गंगा घाटों की साफ-सफाई और तैयारी कराते रहे। पर्यावरण अधिकारी रितेश पांडेय ने बताया कि हुकुम छपरा घाट जेटी रेडीमेड प्लेटफार्म तैयार किया जा रहा है। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह दिल्ली से ऑनलाइन करेंगे। कार्यक्रम में जिले के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, क्षेत्रीय विधायक जयप्रकाश अंचल, जिला अधिकारी बलिया सौम्या अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर के साथ ही अन्य अधिकारी व संभ्रांत लोग मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना के धरातल पर मूर्त रूप लेने के बाद किसानों के साथ-साथ आम जनमानस को भी इसका लाभ मिलेगा। लोगों को जल मार्ग द्वारा यात्रा करने का भी मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि गंगा बिलास क्रूज वाराणसी से चलकर डिब्रूगढ़ तक जाएगा। इसके 15 जनवरी को जिले में पहुंचने की उम्मीद है। इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि उमेश यादव, भाजपा के मंडल अध्यक्ष अश्वनी ओझा, अयोध्या प्रसाद हिंद, अवनिंद्र कुमार ओझा, श्रीभगवान गुप्ता, कौशल पांडेय, हरी सिंह आदि थे।चार स्थानों पर लगनी है जेटीरामगढ़। भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण पटना के पर्यावरण अधिकारी रितेश पांडेय ने बताया कि जनपद के उजियार घाट, सराय कोटा (कोरंटाडीह), कंसपुर (शिवरामपुर घाट) और हल्दी थाना क्षेत्र के हुकुम छपरा गंगा घाट जेटी लगाई जानी है। इसमें उजियार घाट पर जेटी लगाई जा चुकी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2023, 22:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Ballia news



Ballia News: हुकुमछपरा घाट पर जेटी का उद्घाटन आज #BalliaNews #SubahSamachar