Chandigarh News: पूर्व मंत्री अरोड़ा के आवास पर तीसरे दिन भी जारी आयकर विभाग की रेड

संवाद न्यूज एजेंसीहोशियारपुर। पूर्व मंत्री और सीनियर कांग्रेस नेता सुंदर शाम अरोड़ा के जोधामल रोड स्थित आवास पर आयकर विभाग की रेड तीसरे दिन भी लगातार जारी रही। 28 जनवरी सुबह साढ़े छह बजे से शुरू हुई यह कार्रवाई अब तक चल रही है। टीम इस दौरान दस्तावेजों की जांच और पूछताछ में जुटी रही, जबकि किसी को भी आवास में आने-जाने की अनुमति नहीं दी जा रही।शुक्रवार सुबह सिर्फ अरोड़ा के आवास में काम करने वाले वर्कर्स को आवश्यक पूछताछ के बाद भीतर जाने की इजाजत दी गई। सूत्रों के अनुसार, टीम अरोड़ा से चंडीगढ़-मोहाली की एक कंपनी और विभिन्न संपत्तियों से जुड़े सवाल पूछ रही है। इस कंपनी से संबंधित ऑफिस और जुड़े व्यक्तियों के घरों में भी पहले रेड की जा चुकी है। पिछले 60 घंटों से चल रही इस जांच के दौरान टीम ने अरोड़ा से लंबी बातचीत की और विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत जानकारी ली। शुक्रवार को दो बार एंबुलेंस उनके आवास पर पहुंची, लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने इसे भीतर जाने नहीं दिया। एंबुलेंस चालक ने बताया कि वह शिवम अस्पताल से दवाएं लेकर आया है, जिसे बाद में पैकेट सहित लौटा दिया गया।अधिकारियों ने रेड के संबंध में फिलहाल कोई बयान नहीं दिया है। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की टीम संपत्तियों और कंपनी से जुड़े वित्तीय लेनदेन की जांच में लगी हुई है।इस कार्रवाई को लेकर पड़ोसी और स्थानीय लोग घटनास्थल पर जुटे रहे, जबकि अरोड़ा के निवास पर पैरामिलिट्री फोर्स की भी मौजूदगी रही, जो कर्मचारियों और जांच टीम को नियंत्रित कर रही थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 30, 2026, 20:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chandigarh News: पूर्व मंत्री अरोड़ा के आवास पर तीसरे दिन भी जारी आयकर विभाग की रेड #IncomeTaxDepartmentRaidContinuesForTheThirdDayAtFormerMinisterArora'sResidence #SubahSamachar