India Australia Test Match: धर्मशाला में इतने रुपये का होगा सबसे सस्ता टिकट, 25 फरवरी को पहुंचेंगे खिलाड़ी

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में एक से पांच मार्च तक प्रस्तावित भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच के लिए सस्ते टिकट 250 से 300 रुपये से शुरू हो सकते हैं। दोनों टीमों के खिलाड़ी 25 फरवरी को धर्मशाला पहुंचेंगे। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) ने टीमों के ठहरने का प्रबंध कंडी स्थित होटल रेडिसन ब्लू में किया है। यहां पहुंचकर पहले दिन टीमें आराम करेंगी। 26 फरवरी से दोनों टीमें स्टेडियम में अभ्यास शुरू करेंगी। मैच के सफल आयोजन के लिए एचपीसीए की ओर से गठित मुख्य और सब 13 कमेटियों की बैठक शनिवार को एचपीसीए सचिव अवनीश परमार की अध्यक्षता में हुई। इसमें सीसीटीवी, लाइव, टेंट व्यवस्था को लेकर विभिन्न ठेकेदारों से बातचीत की गई। भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच के लिए गठित कमेटियों की बैठक में टिकट के दाम निर्धारित करने पर चर्चा तो हुई, लेकिन कोई निर्णय नहीं हो पाया। अब एचपीसीए प्रशासन दो दिन में टिकट के मूल्य पर फैसला लेगा।बता दें कि धर्मशाला स्टेडियम में वनडे और टी-20 मैचों के लिए टिकट का न्यूनतम मूल्य 650 है। लेकिन 2015 में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए टेस्ट मैच के दौरान स्टेडियम में न्यूनतम टिकट का मूल्य 200 रुपये था। इस बार अनुमान लगाया जा सकता है कि 2015 के मुकाबले इस वर्ष टेस्ट मैच के टिकट के मूल्य में आंशिक वृद्धि हो सकती है। टेस्ट मैच के लिए प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू को निमंत्रण पत्र देने पर सहमति बनी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 23:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




India Australia Test Match: धर्मशाला में इतने रुपये का होगा सबसे सस्ता टिकट, 25 फरवरी को पहुंचेंगे खिलाड़ी #CityStates #HimachalPradesh #Kangra #Shimla #IndiaAustraliaTestMatch #IndiaAustraliaTestMatchDharamshala #TestMatchDharamshala #IndiaAustraliaTestMatchTicket #TestMatchCheapestTicket #SubahSamachar