सुविधा: अब 11 को होगा देश की पहली हाइड्रोजन वाटर टैक्सी का उद्घाटन, केंद्रीय मंत्री दिखाएंगे हरी झंडी

देश की पहली हाइड्रोजन वाटर टैक्सी का उद्घाटन अब 11 दिसंबर को होगा। इससे पहले 4 दिसंबर को उद्घाटन प्रस्तावित था। केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ही काशी के नमो घाट से इसे हरी झंडी दिखाएंगे। हाइड्रोजन ऊर्जा से चलने वाली वाटर टैक्सी अन्य की तुलना में कम समय में ज्यादा दूरी तय करेगी। इससे ईंधन की बचत होगी। ट्रायल के तौर पर इसे पहले काशी में शुरू किया जाना है। सफल होने पर दूसरे शहरों में भी सुविधा शुरू होगी। इस टैक्सी में विकल्प के तौर पर इलेक्ट्रिक इंजन भी लगा है। ईंधन के लिए चार स्टेशन बनाए जाएंगे। हाइड्रोजन के साथ इलेक्ट्रिक चार्जिंग पॉइंट की भी व्यवस्था होगी। नमो घाट, ललिता घाट, शिवाला घाट और रविदास घाट पर स्टेशन बनाए जाने थे। दो साल पहले संचालन शुरू होना था, लेकिन अभी सर्वे ही चल रहा है। आईडब्ल्यूएआई वाराणसी के निदेशक संजीव कुमार ने बताया कि लंबे समय से मंत्रालय की ओर से अनुमति का इंतजार था। गंगा में चलेगी दो हाइड्रोजन वाटर टैक्सी, 50 लोग बैठ सकेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 02, 2025, 13:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




सुविधा: अब 11 को होगा देश की पहली हाइड्रोजन वाटर टैक्सी का उद्घाटन, केंद्रीय मंत्री दिखाएंगे हरी झंडी #CityStates #Varanasi #HydrogenWaterTaxi #VaranasiNews #VaranasiLatestNews #SubahSamachar