BHU: जापान के साथ सहयोग से भारत के सेमीकंडक्टर बाजार-बायोटेक रिसर्च होंगे बेहतर, सम्मेलन में बोले पूर्व राजदूत
बीएचयू के भौतिकी विभाग की ओर से शुक्रवार को मालवीय मूल्य अनुशीलन केंद्र में भारत और जापान के बीच शिक्षा, अनुसंधान और नवाचार में द्विपक्षीय सहयोग को बेहतर करने के लिए भारत-जापान शैक्षिक सम्मेलन की शुरुआत की गई। जापान में भारत के पूर्व राजदूत संजय कुमार वर्मा ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि जापान के साथ सहयोग से शिक्षा, संस्कृति और विज्ञान खासकर सेमीकंडक्टर बाजार और जैव-प्रौद्योगिकी में दीर्घकालिक साझेदारी को आगे बढ़ाया जा सकेगा। उन्होंने इंडिया-जापान साझेदारी को मजबूत करने के लिए तीन आधार स्तंभ, नीतिगत निरंतरता, साझेदारी की परिपक्वता, जनसंपर्क मार्ग को जरूरी बताया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी ने अपने जापान दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि जापान से कई बातें सीखी जा सकती हैं। खासतौर पर यह कि सभ्यता के किसी भी पारंपरिक आधार को प्रभावित किए बिना भी आधुनिकता प्राप्त की जा सकती है। यह सम्मेलन दोनों देशों के बीच तकनीकी और संस्कृति के बीच साझेदारी बढ़ाएगा। संयोजक डॉ. कुंअर अलकेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि उच्च शिक्षा के अंतरराष्ट्रीयकरण, संयुक्त शोध परियोजनाओं, छात्र-संकाय विनिमय कार्यक्रम, नवाचार-आधारित शिक्षण पद्धतियों और कौशल-केंद्रित शैक्षिक उपक्रमों पर रणनीतिक संवाद को बढ़ावा दिया जाएगा। कार्यक्रम के पहले दिन एसटीईएएम- विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, मानविकी और गणित आदि क्षेत्रों में हो रहे नए शोधों से छात्र और छात्राओं को अवगत कराया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 15, 2025, 17:53 IST
BHU: जापान के साथ सहयोग से भारत के सेमीकंडक्टर बाजार-बायोटेक रिसर्च होंगे बेहतर, सम्मेलन में बोले पूर्व राजदूत #CityStates #Varanasi #India-japanAcademicConference #Bhu #BhuVaranasi #VaranasiLatestNews #SubahSamachar
