UNSC: 'अफगानिस्तान के हालात पर हमारी नजर, तालिबान सरकार से कर रहे बात', सुरक्षा परिषद में भारत ने बताया
भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को बताया है कि हम तालिबान सरकार के साथ विभिन्न मुद्दों पर बातचीत कर रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि पर्वतनेनी हरीश ने कहा कि भारत और अफगानिस्तान के संबंधों में लोगों के लोगों से रिश्तें दोनों देशों के संबंधों का आधार हैं। संयुक्त राष्ट्र में अफगानिस्तान असिस्टेंस मिशन की बैठक में पी हरीश ने कहा कि इस साल की शुरुआत में ही हमारे विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने अफगानिस्तान के कार्यकारी विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी से दुबई में मुलाकात की। भारतीय राजदूत पी हरीश ने कहा कि भारत और अफगानिस्तान के बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई, साथ ही क्षेत्रीय विकास को लेकर भी बात हुई। अफगानिस्तान ने भारतीय नेतृत्व की तारीफ की और अफगानिस्तान के लोगों की मदद करने के लिए धन्यवाद दिया। यह तय किया गया कि भारत निकट भविष्य में अफगानिस्तान में विकास परियोजनाएं शुरू करने और मानवीय मदद कार्यक्रम संचालित करने पर विचार करेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 11, 2025, 08:35 IST
UNSC: 'अफगानिस्तान के हालात पर हमारी नजर, तालिबान सरकार से कर रहे बात', सुरक्षा परिषद में भारत ने बताया #World #International #Unsc #UnitedNationsSecurityCouncil #Afghanistan #Taliban #SubahSamachar