Indore: फ्लैट में मिली तीन छात्रों के साथ युवती, बजरंग दल पदाधिकारियों ने की पिटाई

क युवती के साथ आपत्तिजनक हरकत करने के मामल में हिन्दूवादी पदाधिकारियों ने एक फ्लैट पर छापा मारकर तीन मुस्लिम युवकों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। जब पदाधिकारी फ्लैट में पहुंचे तो वहां युवती भी थी। तीनों युवकों की पिटाई भी की। मामले इंदौर के तेजाजी नगर की एक बिल्डिंग का है। तीनों छात्र मुस्लिम है और इंदौर के निजी विश्व विद्यालय के छात्र है। तीनों असम के रहने वाले हैं।पदाधिकारियों ने कहा कि फ्लैट में आपत्तिजनक वस्तुएं भी मिली। पुलिस ने पूछताछ और आरोपियों के बयान के बाद सभी को छोड़ दिया। फ्लैट में उनके साथ एक यूट्यूब युवती भी थी। बजरंग दल के कार्यकर्ता राम दांगी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि वीडियो प्रोडक्शन कंपनी चलाने के नाम पर तीन मुस्लिम युवक एक कमरे में हिंदू लड़की के साथ रह रहे हैं। दांगी ने कहा कि युवक अपने मुस्लिम नाम छुपाते थे,जबकि लड़की का परिचय मुस्लिम नाम से देते थे, लेकिन जांच में युवती हिंदू निकली। हिंदूवादी समूहों ने आरोप लगाया कि युवकों के मोबाइल में कई फर्जी इंस्टाग्राम आईडी थीं जिनमें हिंदू नाम इस्तेमाल किए गए थे। उनके फोन से हिंदू लड़कियों के साथ विभिन्न कार्यक्रमों के फोटो और वीडियो मिले हैै। युवती भी असम की रहने वाली है और उसे तीनों युवक इंदौर लेकर आए थे। युवती ने थाने में बयान दिया कि उसके साथ कोई गलत हरकत नहीं हुईऔर वह स्वेच्छता से साथ रह रही है।इंदौर में उसेवीडियो बनाने का काम मिला था। इस कारण वे शूट के लिए पंद्रह दिनों के लिए इंदौर आई थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 24, 2025, 19:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indore: फ्लैट में मिली तीन छात्रों के साथ युवती, बजरंग दल पदाधिकारियों ने की पिटाई #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #IndoreBreakingNews #IndoreUpdates #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #SubahSamachar