Indore: इंदौर के श्रमिक क्षेत्र में खुलेगा मेडिकल काॅलेज, ईएसआई को नेशनल मेडिकल कमीशन से मिली मंजूरी

इंदौर में अब दूसरा सरकारी मेडिकल काॅलेज खुलने जा रहा है। यह सौगात श्रमिक क्षेत्र को मिलने जा रही है। राज्य बीमा कर्मचारी निगम (ईएसआई) को नेशनल मेडिकल कमीशन से इसके लिए मंजूरी मिल गई है। काॅलेज में अगले साल से प्रवेश दिए जा सकते है। बीते दस वर्षों से इस परिसर में मेडिकल काॅलेज खोले जाने की कवायद की जा रही थी, लेकिन पहले इसके लिए ज्यादा जमीन के नियम थे, नियमों में बदलाव होते ही ईएसआई मंजूरी के दायरे में आगया। साल भर पहले ही 300 करोड़ रुपये की लागत से 300 बेड की अस्पताल बिल्डिंग का निर्माण किया गया था। अस्पताल का वचुअली शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। शुभारंभ के समय आयुष्मान योजना में 70 वर्ष से अधिक की उम्र के लोगों को जोड़ने की घोषणा की गई थी। यहां रोज सैकड़ों बीमा धारक मरीज इलाज के लिए आते है। इस कारण मेडिकल विद्यार्थियों को प्रैक्टिस के लिए भी परेशानी नहीं आएगी। नए शैक्षणिक सत्र में 50 विद्यार्थियों को एमबीबीएस पाठ्यक्रम में प्रवेश मिलेगा। काॅलेज के लिए ईएसआई ने 100 सीटों के लिए आवेदन दिया था। माना जा रहा है भविष्य में अतिरिक्त सीटें बढ़ाई जा सकती है। 60 एकड़ में फैला है परिसर नंदानगर में 40 साल पहले ईएसआई अस्पताल खुला था। इसे बीमा अस्पताल कहा जाता था। इसकी बिल्डिंग काफी पुरानी हो चुकी थी। जिसे तोड़कर नया अस्पताल बनाया गया। अस्पताल शुरू होते ही मेडिकल काॅलेज बिल्डिंग का निर्माण भी शुरू किया जा चुका था। इस अस्पताल में 20 से ज्यादा इमरजैंसी बेड, दो अेापीडी और पैथलाॅजी लैब है। अस्पताल व काॅलेज परिसर 60 एकड़ में फैला हुआहै। फिलहाल एमबीबीएस पाठ्यक्रम की ही पढ़ाई होगी। काॅलेज के अलावा छात्र व छात्रा के लिए अलग-अलग मेडिकल होस्टल, मैस,लाइब्रेरी भी बनाई जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 12, 2025, 08:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indore: इंदौर के श्रमिक क्षेत्र में खुलेगा मेडिकल काॅलेज, ईएसआई को नेशनल मेडिकल कमीशन से मिली मंजूरी #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #IndoreBreakingNews #IndoreUpdates #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #SubahSamachar