Indore: तलाक से दुखी युवक ने लगा ली फांसी, तीन माह पहले प्रेम विवाह किया था
इंदौर के तुकोगंज क्षेत्र में एक युवक ने तलाक से दुखी होकर फांसी लगा ली। युवक ने जिस युवती से कुछ माह पहले प्रेम विवाह किया था, उससे विवाद शुरू हो गए। दोनों ने अलग होने का फैसला लिया, लेकिन इस बार से युवक राजकुमार पिता गुलशन पाटिल इतना तनाव में आगया है कि उसने अपनी जिंदगी खत्म कर ली। उसने दो बार पहले भी आत्महत्या करने की कोशिश की थी। इससे जुड़ी खबर पढ़ें:इंदौर में एक युवक ने तीसरी मंजिल से कूदकर दी जान, हाथ में थे कट के निशान राजकुमार एक दफ्तर में काम करता था। वहां उसकी पहचान मुस्कान नामक युवती से हुई थी। दोनों के बीच दोस्ती हुई और शादी करने का फैसला लिया। बताते है कि मुस्कान को गंभीर बीमारी थी, इस कारण राजकुमार के परिजन शादी के लिए तैयार नहीं थे।राजकुमार ने परिवार वालों को बताए बगैर प्रेम विवाह कर लिया, लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद ही दोनों के बीच विवाद होने लगे। दो माह में राजकुमार ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की। जब यह बात परिजनों को पता चली तो उन्होंने दोनो के बीच तलाक करवा दिया। इसके बाद से वह तनाव में था और उसने जान दे दी। वह परिवार का इकलौता लड़का था। माता-पिता बाहर गए थे राजकुमार के माता-पिता एक समारोह में खरगोन गए थे। वह अपनी बहन और जीजाजी के साथ था। जीजा रवि ने बताया कि रात को हमने साथ में खाना खाया। उसकी बातों से नहीं लगा कि वह गंभीर तनाव में है। कुछ देर बाद बिजली गुल हो गई। वह उपर के रुम में सोने का बोलकर चला गया। एक घंटे बाद हम कमरे में पहुंचे तो वह फांसी के फंदे पर लटका हुआथा। राजकुमार को फांसी के फंदे से उतारा औरपुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कमरे की तलाशी, लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 06, 2025, 12:33 IST
Indore: तलाक से दुखी युवक ने लगा ली फांसी, तीन माह पहले प्रेम विवाह किया था #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #IndoreBreakingNews #IndoreUpdates #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #SubahSamachar