Indore: ओंकारेश्वर में एकात्म धाम के बाद अब अद्वैत लोक, बोटिंग, लेंजर शो होंगे,दो हजार करोड़ होंगे खर्च
इंदौर से 70 किलोमीटर दूरओंकारेश्वर में आकार ले रहे अद्वैत लोक में शंकराचार्य की मूर्ति तो स्थापित हो चुकी है, लेकिन अब प्रोजेक्ट को पूरी तरह मूर्त रुप देने के लिए सरकार दो हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी। इसके लिए हाल ही में कैबिनेट बैठक में मंजूरी भी मिल चुकी है। वहां फोर डी गैलरी, लेजर शो, अद्वैत घाट पर बोटिंग, संग्रहाल सहित कई काम होंगे। सरकार की मंशा है कि इससे धार्मिक पर्यटन और बढ़ेगा। ये खबर भी पढ़ें:ओंकारेश्वर में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर निकली भव्य तिरंगा यात्रा, लोगों ने लिया बढ़-चढ़कर भाग योजना के पहले चरण में नर्मदा घाट के किनारे एकात्मधाम में 108 फीट ऊंची शंकराचार्य की मूर्ति लगाई जा चुकी है। अब दूसरे चरण में नर्मदा के घाटों पर सनातन की परंपरा को मूर्तियों से दशार्या जाएंगे। घाटों पर भगवान सदाशिव, वेदव्यास सहित अन्य संतों की प्रतिमा लगेगी। इस घाट विशेष घाट का अवलोकन एक समय में एक नौका में डेढ़ सौ से ज्यादा पर्यटक ले सकेंगे। इसके अलावा एक इनडोर लाइट एंड साउंड शो भी रहेगा। उसमें मूर्तियां व भरपूर लाइट व साउंड इफेक्ट होंगे। वाटर शो भी होगा। कलाग्राम भी होगा तैयार ओंकारेश्वर में एक कलाग्राम भी तैयार होगा। जहां मध्य प्रदेश के अलावा देश भर की कला औरशिल्पों को प्रदर्शन होंगा और विक्रय केंद्र भी बनेंगे। 700 लोगों की क्षमता का एक हाॅल भी बनेगा। जिसे अन्नपूर्णा परिसर का नाम दिया जाएगा। जहां भक्तों को भोजन मिल सकेगा। यहां एकात्मधाम के प्रसाद वितरण की अलग से व्यवस्था रहेगी। इसके अलावा एक पंचायतन मंदिर बनेगा। जिसमें पांच देवियों की प्रतिमा रहेगी। इस मंदिर के मध्य में भगवान शिव, सूर्य, विष्णु औरगणेश मंदिर भी बनेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 23, 2025, 08:29 IST
Indore: ओंकारेश्वर में एकात्म धाम के बाद अब अद्वैत लोक, बोटिंग, लेंजर शो होंगे,दो हजार करोड़ होंगे खर्च #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #IndoreBreakingNews #IndoreUpdates #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #SubahSamachar