Indore: इंदौर की मंडियों में टमाटर की बंपर आवक, दो रुपये किलो मिल रहे भाव

अच्छे भाव मिलने की उम्मीद में ज्यादातरकिसानों ने अपने खेतों में टमाटर की फसल बोई है। इसके चलते अब मंडियों में टमाटर की आवक ज्यादा हो गई और डिमांड कम है। जो टमाटर पहले मंडियों में 30 रुपये किलो थोक में मिल रहे थे। अब वे एक-दो रुपये किलो में बिक रहे है। हालत यह है कि किसान मंडियों में टमाटर ला रहे है, लेकिन उचित दाम न मिलने के कारण वे उन्हें मवेशियों को खिला रहे है। किसानों को मंडियों तक टमाटर को परिवहन कर लाना भी महंगा पड़ रहा है। यह खबर भी पढ़ें:इंदौर में रात में हो रही सफाई, चार दिन रैंकिंग के लिए रहेगी टीम लागत का खर्च भी नहीं निकल रहा किसान टमाटरों के उचित दाम नहीं मिलने से नाराज है। इंदौर, पालिया, महू, देवास, उज्जैन सहित आसपास से किसान रोज मंडी में टमाटर ला रहे है। किसान धीरज पाटीदार ने बताया कि खेतों से टमाटर तुड़नाने की मजदूरी और उन्हें मंडियों तक लाने का परिवहन खर्च भी टमाटरों की बिक्री से नहीं निकल पा रहा है। उन्होंने बताया कि एक कैरेट (25 किलो) टमाटर तुड़वाने में 35 रुपये खर्च होते है, लेकिन मंडी में एक कैरेट 40 से 50 रुपये में बिक रहा है। इस कारण किसान खेतों में ही टमाटर सड़ने दे रहे है। खेरची में तो टमाटर 20-25 रुपये किलो मिल रहा है, लेकिन किसानों को पर्याप्त मूल्य नहीं मिल रहा है। दूसरी मंडियों में भी नहीं मिल रहे है भाव इंदौर संभाग के खरगोन, बड़वानी, धार क्षेत्र की मंडियों मेें भी टमाटर की आवक जरुरत से ज्यादा है, लेकिन वहां भी दो-तीन रुपये से ज्यादा के भाव नहीं मिल रहे है। टमाटर की बिक्री नहीं होने और गर्मी के कारण टमाटर सड़ रहे है। किसान उन्हें मंडी में ही छोड़कर जा रहे है। इस साल मौसम टमाटर के अनुकुल रहा। इस कारण इंदौर संभाग में रकबा बढ़ा है। इस कारण पिछले साल की तुलना में टमाटर का उत्पादन ज्यादा हुआ। दरसल छह माह पहले इंदौर में टमाटर खेरची मंडियों में 80 से 100 रुपये किलो तक बिका था। तब किसानों ने अच्छे भाव मिलने के चक्कर में दूसरी सब्जियों के बजाए टमाटर के उत्पादन पर जोर दिया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 26, 2025, 09:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indore: इंदौर की मंडियों में टमाटर की बंपर आवक, दो रुपये किलो मिल रहे भाव #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #IndoreBreakingNews #IndoreUpdates #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #SubahSamachar