Indore: होटल में आर्डर दिया था चिली पनीर का, परोस दिया चिली चिकन, मामला पहुंचा थाने

इंदौर के एक होटल में वेज खाने के आर्डर के बदले नाॅनवेज परोसने का मामला पुलिस तक पहुंचा है और अब पुलिस जांच कर रही है। शिकायतकर्ता ने आर्डर के बाद परोसे गए नाॅनवेज के फोटोग्राफ औरसेंपल भी पुलिस को दिए है। घटना की जानकारी मिलने के बाद बजरंग दल से जुड़े कार्यकर्ता भी थाने पहुंचे औरवहां पर फरियादी के साथ शिकायत दर्ज कराई। राजमोहल्ला निवासी गोलू सोनी विजय नगर स्थित अमर विलास होटल में अपने दो दोस्तों के साथ गए थे। तीनों शाकाहारी है। उन्होंने चिली पनीर का आर्डर दिया था, लेकिन कुछ देर बाद वेटर चिल्ली चिकन ले आया। एक युवक ने उसे खा भी लिया, लेकिन जब उसे पता चला कि डिश में पनीर नहीं चिकन है तो वे होटल मैनेजर को शिकायत करने पहुंचा। उन्होंने ठीक से जवाब नहीं दिया तो सोनी ने बजरंग दल के समरसता संयोजक तन्नू शर्मा को फोन लगाया। वे अपने कुछ साथियों के साथ एमआईजी थाने पहुंचे। वहां पर गोलू भी अपने दोस्तों के साथ आए और होटल के खिलाफ लिखित में शिकायत की। उन्होंने कहा कि चिकन परोसे जाने औरउसके सेवन से मेरी धार्मिक आस्था को ठेस पहुंची है। पुलिस अफसरों ने जांच कर एक्शन लेने के आश्वासन दिया है। इसके बाद बजरंग दल कार्यकर्ता थाने से रवाना हो गए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 24, 2025, 00:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indore: होटल में आर्डर दिया था चिली पनीर का, परोस दिया चिली चिकन, मामला पहुंचा थाने #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #MpLiveNewsIndoreNews #IndoreBreakingNews #IndoreUpdates #SubahSamachar