Indore:इंदौर में फर्नीचर शोरूम में आग, दीवार तोड़कर घुसे फायरब्रिगेडकर्मी

इंदौर के इंडस्ट्रीज हाउस के क्षेत्र के फर्नीचर शोरूम में गुरुवार देर रात आग लग गई। शोरूम लंबे समय से बंद था, लेकिन भीतर लाखों रूपए का सामान था जो जलकर राख हो गया। शोरूम के बाहर रखी कुछ। गाड़ियां भी जली है। सूचना मिलते ही फायरब्रिगेड की दमकलों ने मौके पर जाकर आग पर काबू पाया। फायरब्रिगेडकर्मियों को भीतर जाकरआग बुझाने में भी मशक्क करना पड़ी। पिछले हिस्से मेंआग पर काबू पाने के लिए दीवार तोड़कर जाना पड़ा। मौके पर पानी खत्म होने के कारण भीआग बुझाने में देरी हो गई थी।आग आसपास के क्षेत्रों को भी चपेट में ले सकती थी, इसे देखते हुए निगम अफसरों ने पानी के टैंकरों का इंतजाम किया। मौके पर निगमायुक्त शिवम वर्मा भी पहुंच गए थे औइंतजाम संभाले। आग संभवतः शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। मौके पर पानी का एक टैंकर खाली होने के बाद फायरब्रिगेडकर्मीआग नहीं बुझा पाए थे। उन्हें टैंकरों के लिए इंतजार करना पड़ा। शोरूम में बड़ी संख्या में प्लाई रखी हुई थी, जिससे आग और ज्यादा भड़की। गमीनत है किआग ने समीप के कार शोरुम को अपनी चपेट में नहीं लिया। इंडस्ट्री हाउस के अलावा सिंहासा गांव में लाला टेंट हाउस के गोडाउन में आग लगी। इसमें करोड़ों रुपए का सामान जल गया। यहां पर भी पानी के टैंकर देरी से पहुंचने के कारण आग बुझाने में परेशानी आई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 06, 2025, 07:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indore:इंदौर में फर्नीचर शोरूम में आग, दीवार तोड़कर घुसे फायरब्रिगेडकर्मी #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #IndoreBreakingNews #IndoreUpdates #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #SubahSamachar