Indore News: टैक्स बकाया मामले में गुरुद्वारे का दफ्तर और बैंक ऑफिस सील, सिख समाज ने जताई नाराजगी
इंदौर में बकाया प्राॅपर्टी, वाटर और सफाई टैक्स के लिए नगर निगम अभियान चला रहा है। वर्षों से जिन संस्थानों ने टैक्स नहीं भरेहैं। उनके खिलाफ सख्ती भी बरती जा रही है। इंदौर में नगर निगम के राजस्व विभाग ने राजवाड़ा क्षेत्र के इमली साहेब गुरुद्वारे का कार्यालय, गुरुद्वारे में संचालित बैंक औरअन्य दुकानों पर ताले लगाकर सील कर दिया। यहां की पांच दुकानें सील की गई थी। जब दफ्तर सील होने की खबर गुरुसिखसभा के पदाधिकारियों को मिली तो उन्होंने नाराजगी जताई। बता दें कि सभा पर 13 लाख रुपये का टैक्स बकाया है। वर्षों से सफाई, जल औरसंपत्ति कर नगर निगम में जमा नहीं हुआ है। जब कर्मचारी गुरुद्वारे में नोटिस लगाने पहुंचे तो वहां मौजूद सेवादारों ने विरोध जताया, लेकिन कर्मचारी नहीं माने और टैक्स नहीं जमा करने का हवाला देते हुए कार्यालय भी सील कर दिया। यह भी पढ़ें:पारा पहुंचा 40 के पार, इंदौर में चल रही लू, अगले 2 दिन छूटेंगे पसीने श्री गुरु सिंह सभा के सचिव प्रीतपाल सिंह भाटिया ने इस एक्शन पर नाराजगी भी जाहिर की। इसके बाद पदाधिकारी मेयर पुष्य मित्र भार्गव से मिलने पहुंचे और विरोध जताया। मेयर ने कार्यालय की सील खुलवाई और मौके पर पहुंचे दोषी कर्मचारी के खिलाफ एक्शन लेने की बात भी कही। पदाधिकारियों ने टैक्स जमा करने का आश्वासन भी दिया है। राजवाड़ा क्षेत्र में एक मस्जिद की 13 दुकानें भी सील की गई। दुकानदारों ने वर्षों से टैक्स नहीं भरा था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 25, 2025, 22:41 IST
Indore News: टैक्स बकाया मामले में गुरुद्वारे का दफ्तर और बैंक ऑफिस सील, सिख समाज ने जताई नाराजगी #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #IndoreBreakingNews #IndoreUpdates #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #SubahSamachar