Indore: इंदौर का मालवा मिल-पाटनीपुरा मार्ग चार माह के लिए होंगे बंद, पुराना ब्रिज टूटकर बनेगा नया
इंदौर के मालवा मिल-पाटनीपुरा मार्ग को चार माह के लिए बंद करने का फैसला नगर निगम ने लिया है। शनिवार रात को मार्ग पर मार्ग पर ट्रैफिक बंद होने के बोर्ड भी नगर निगम ने लगा दिए। चार माह तक वाहन चालकों को अब दूसरे मार्गों से गंतव्यों तक जाना होगा। इस मार्ग पर 100 साल पुराने ब्रिज को तोड़कर छह लेन नया ब्रिज बनाया जाएगा। इसके लिए मार्ग को बंद करना होगा। यह खबर भी पढ़ें:सड़कों पर उतरे सैकड़ों छात्र, देर रात दिया धरना इसकी सूचना नगर निगम ने जगह-जगह होर्डिंग टांग कर दे दी है। उधर नगर निगम के मार्ग बंद किए जाने के कारण व्यापारी खुश नहीं है। उनका कहना है कि चार माह तक मार्ग बंद रहने से हमारा व्यापार प्रभावित होंगे। इससे ग्राहकी टूटेगी और धंधा भी पहले की तुलना में कम होगा। कई व्यापारी दुकानें खाली कर जा चुके है। दूसरे मार्गों पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ेगा पाटनीपुरा शहर के व्यस्त मार्गों में से एक है। दिनभर में 70 हजार से ज्यादा वाहन इस मार्ग पर आवाजाही करते है। अब इन वाहनों को विश्रांति मार्ग या अटल द्वार रोड से जाना होगा, हालांकि इन दोनो मार्गों पर भी सुबह और शाम के समय ट्रैफिक का दबाव रहता है। नगर निगम ने दस साल पहले मालवा मिल से पाटनीपुरा सड़क 80 फीट चौड़ी की थी। तब मार्ग सालभर के लिए बंद हुआथा, लेकिन तब नगर निगम ने ब्रिज का निर्माण नहीं किया। तब हो जाता तो फिर मार्ग को ट्रैफिक के लिए बंद नहीं करना पड़ता। छह करोड़ में बनेगा ब्रिज नगर निगम छह करोड़ रुपये की लागत से ब्रिज का निर्माण करेगा। इसके लिए कुछ अतिक्रमण हटाए जाना है। ब्रिज तोड़ने का काम रविवार से शुरू होगा। रात को मार्ग पर ट्रैफिक पर रोक लगाने के बोर्ड लगा दिए गए, हालांकि मार्ग पूरी तरह बंद नहीं किया गया, लेकिन सोमवार से मार्ग पर ट्रैफिक पुरी तरह से रोक दिया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 30, 2025, 07:47 IST
Indore: इंदौर का मालवा मिल-पाटनीपुरा मार्ग चार माह के लिए होंगे बंद, पुराना ब्रिज टूटकर बनेगा नया #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #MpLiveNewsindoreNews #IndoreBreakingNews #IndoreUpdates #SubahSamachar