Indore: मंत्री विजयवर्गीय बोले- मेट्रो के काम के कारण लोगों को न हो परेशानी
शहर में चल रहे मेट्रो ट्रेक के कामों को जायजा लेने नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय इंदौर के विजय नगर पहुंचे। उनके साथ मेयर पुष्य मित्र भार्गव, विधायक रमेश मेंदोला, मधु वर्मा व अन्य जनप्रतिनिधि थे। मंत्री विजयर्गीय ने अफसरों से कहा कि मेट्रो ट्रेक और स्टेशनों के काम के दौरान सड़क खराब हो गई है। कई खड्ढे हो चुके है। इसे जल्दी ठीक कराया जाए। मेट्रो के काम के कारण शहर की जनता को परेशानी नहीं होना चाहिए। अफसरों ने बताया कि पेचवर्क का काम शुरू हो चुका है। विजय नगर क्षेत्र के बाद मंत्री का काफिला सुखलिया ग्राम चौराहे पर पहुंचा। यहां चौराहे पर मेट्रो के पिलर पर सवाल उठाया उठे। इंजीनियर अतुल शेठ ने कहा कि चौराहे पर पिलर बनने के कारण सड़क के दूसरी तरफ के वाहन दिखाई नहीं देते। इससे हादसे का खतरा चौराहे पर बना रहता है। इसे ठीक किया जाना चाहिए। अफसरों ने कहा कि पिलर तो नहीं हटाया जा सकता है। ट्रैफिक इंजीनियरिंग कर ट्रैफिक सुचारु किया जाएगा। मंत्री विजयवर्गीय ने मेट्रो के स्टेशनों का भी जायजा लिया और निर्माण कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने पूछा कि रेडिसन चौराहे तक मेट्रो का संचालन कब से शुरू होगा। अफसरों ने कहा कि गांधी नगर से रेडिसन चौराहे तक 17 किलोमीटर लंबाई में ट्रायल रन हो चुका है। छह माह बाद संचालन शुरू करने की स्थिति में होंगे। मंत्री मेट्रो के गांधी नगर डिपो भी पहुंचे और जानकारी ली।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 19, 2025, 11:10 IST
Indore: मंत्री विजयवर्गीय बोले- मेट्रो के काम के कारण लोगों को न हो परेशानी #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #IndoreBreakingNews #IndoreUpdates #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #SubahSamachar
