Indore News: 5वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के लिए सुनहरा मौका, आज लगेगा रोजगार मेला, हाथों-हाथ मिलेगी नौकरी
शासन के द्वारा इंदौर जिले के युवाओं को निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी दिलाने के लिए लगातार रोजगार मेले आयोजित किए जा रहे हैं। जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय इंदौर द्वारा युवा संगम कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत इस रोजगार मेले में सैकड़ों युवाओं को नौकरी दिलाई जा रही है। इसी के तहत 01 दिसंबर 2025 को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेन्स श्री अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में भंवरकुआं इंदौर में प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। यह भी पढ़ें Indore News: अब एडमिट कार्ड नहीं चेहरा बनेगा पास, यूपीएससी में मोबाइल ऐप से पहली बार हुई ऐसी एंट्री व्यापार और लोन की जानकारी भी मिलेगी उप संचालक रोजगार पी. एस. मंडलोई ने बताया कि उक्त रोजगार मेले में आवेदकों को करियर बनाने का सुनहरा अवसर है। युवाओं को नौकरी के साथ स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए लोन की प्रक्रिया की जानकारी भी दी जाएगी। मेले के माध्यम से कई प्रतिष्ठित कंपनियों में 800 युवाओं को नौकरी दिलाई जाएगी। मेले में कई प्रतिष्ठित कंपनियां आएंगी Paytm, Just Dial, Blinkit, Sapphire Food KFC, Dr.Reddys, Apple Flexpack, Rama Phosphates, PVR Inox, Aisect, Step Academy, Balaji Group, Pharma Growth, Distil Education and Techology, Ocean Motars, Mosaic Pvt.Ltd. Pharma Growth, Insta Connects, Shefali Business Solutions आदि द्वारा भर्ती प्रक्रिया की जाएगी। बैक ऑफिस, कम्प्यूटर ऑपरेटर, फार्मासिष्ट, सैल्स, बीपीओ, पैकेजिंग, हैल्पर, टेक्नीशियन जैसे- (फिटर/इलेक्ट्रीशियन / टर्नर / मशीनिष्ट, वैल्डर आदि), डिजीटल मार्केटिंग आदि के विभिन्न पदों हेतु आकर्षक वेतन पर नियुक्ति होगी। योग्यता उक्त मेले में 18 से 40 वर्ष के आवेदक जो की पांचवीं/आठवीं /हाईस्कूल से लेकर स्नातकोत्तर किसी भी विषय में पास हैं अथवा तकनीकी योग्यता जैसे आईटीआई के आवेदक हैं आवेदन कर योग्यता अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। यह दस्तावेज लाएं रोजगार मेले में सम्मिलित होने वाले आवेदकों को अपनी समस्त शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्रों के साथ बायोडेटा की प्रतियां एवं अन्य प्रमाण पत्र जैसे- आधार कार्ड आदि के प्रमाणपत्रों की फोटो प्रतियों भी आवश्यक रूप से साथ लाना होगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 30, 2025, 23:38 IST
Indore News: 5वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के लिए सुनहरा मौका, आज लगेगा रोजगार मेला, हाथों-हाथ मिलेगी नौकरी #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #SubahSamachar
