Indore News: जानिए इंदौर में आज क्या रहेगा खास, कहां होंगे आयोजन

इंदौर मेें मंगलवार को होने वाली कैबिनेट बैठक की तैयारियां अंतिम रुप ले चुकी है। राजवाड़ा के गणेश हाॅल को सजाया गया है। सोमवार को इंदौर में कैबिनेट बैठक में भाग लेने वाले मंत्रीगण आ जाएंगे। वे शाम को राजेंद्र नगर के सभागृह में देवी अहिल्या पर आधारित नाटिका को देखने जाएंगे। इसमे मुख्यमंत्री मोहन यादव भी शामिल होंगे। -रात के समय मंत्रीगण इंदौर की प्रसिद्ध फूड स्ट्रीट सराफा में भी जा सकते है। वहां वे व्यंजनों का लुत्फ लेंगे। इसके अलावा 56 दुकान भी जा सकते है। शाम को आठ बजे देवी अहिल्या प्रतिमा पर माल्यार्पण भी करने मंत्री जाएंगे। - इंदौर हाईकोर्ट में हर साल ग्रीष्मअवकाश होता है। अवकाश पर जाने से पहले सोमवार को हाईकोर्ट परिसर में आईस्क्रीम पार्टी होगी। जहां जज औरवकील इसमें शामिल होंगे। इस बार आईस्क्रीम के अलावा बर्फ को गोला, सोड़ा भी रहेगा। इंदौर हाईकोर्ट में यह परंपरा 64 वर्षों से चली आ रही है। - इंदौर में सात दिनी शनैश्चर जयंती महोत्सव सोमवार से शुरू हो रहा है। 19 मई से 22 मई तक शनि के दरबार में अलग-अलग कलाकार प्रस्तुती देंगे। सोमवार को संतोष देसई औरउनके शिष्य कथक की प्रस्तुती देंगे। इसके बाद भजन प्रस्तुत किए जाएंगे औरतबला वादन भी होगा। यह आयोजन शाम को होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 19, 2025, 06:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indore News: जानिए इंदौर में आज क्या रहेगा खास, कहां होंगे आयोजन #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #IndoreBreakingNews #IndoreUpdates #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #SubahSamachar