Indore News:इंदौर में लिटचौक सीज़न-5 होगा दिसंबर में, साहित्य,फिल्म व अन्य क्षेत्रों की हस्तियां होंगी शामिल

इंदौर के सोशियो कल्चरल फेस्टिवल लिट चौक सीजन-5 की तिथि तय हो गई है। इंदौर में इसे 19,20 व 21 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। तीन दिन के इसआयोजन में साहित्य, फ़िल्म, राजनीति, पत्रकारिता, सेना, खेल जैसे विविध क्षेत्रों के ख्यातनाम विशेषज्ञ दर्शकों के साथ अपने अनुभव साझा करते है। इसके साथ ही परफॉर्मेंस चौक पर कविता, कहानी, चित्रकारी, गायन आदि की अनेक कलात्मक प्रस्तुतियाँ होती हैं। फूड, बुक और आर्ट स्टॉल भी लगाए जाते हैं। इस आयोजन का उद्देश्य शहर की सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देना और बौद्धिक संस्कृति को प्रोत्साहित करना है। कार्यक्रम की सबसे खास बात यह है कि आयोजन की कमान युवा टीम के हाथों में रहती है। देश के विभिन्न हिस्सों से आकर युवा इस कार्यक्रम को आकार देते है और इसे सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है।कार्यक्रम के माध्यम से उन्हें आयोजन, प्रबंधन और टीम वर्क जैसे महत्वपूर्ण कौशलों का विकास करने का अवसर मिलता है। आगामी सीज़न की रूपरेखा पर चर्चा के लिए एक बैठक भी आयोजित की गई। जिसमें सभी ने अपने सुझाव साझा किए और इसको और भी सफल बनाने के लिए विचार-विमर्श किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 29, 2025, 05:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indore News:इंदौर में लिटचौक सीज़न-5 होगा दिसंबर में, साहित्य,फिल्म व अन्य क्षेत्रों की हस्तियां होंगी शामिल #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #IndoreBreakingNews #IndoreUpdates #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #SubahSamachar