Indore News: अब इंदौर में रात में भी हो रहा मेट्रो का ट्रायल रन, छह माह बाद 17 किलोमीटर तक संचालन की तैयारी

इंदौर में अब मेट्रो रुट का 17 किलोमीटर का ट्रेक मेट्रो के लिए तैयार हो चुका है। यहां अब रात के समय भी मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रह हो रहा है। ट्रेक पर चलती मेट्रो ट्रेन को कई बार शहरवासी रात में निहारते रहते है। अब ट्रायल रन के दौरान मेट्रो ट्रेन की रफ्तार भी धीरे-धीरे बढ़ाई जा रही है, क्योंकि 80 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से मेट्रो ट्रेन का संचालन होगा। ये खबर भी पढ़ें: Indore News: 'साहब' का घर बना आफत, नींव की खुदाई ने तोड़ी सड़क, स्कूल बस गिरी तो जिम्मेदार कौन अभी दस से 20 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से ट्रायल किया जा रहा है। जब पहली बार मेट्रो ट्रेन गांधी नगर स्टेशन से 17 किलोमीटर दूरी का सफर तय कर रेडिसन चौराहा तक पहुंची थी। डेढ़ घंटे का समय लिया था। शुक्रवार व गुरुवार को मेट्रो ट्रेन रात को विजय नगर से होते हुए रेडिसन चौराह तक पहुंची। इसके बाद फिर गांधी नगर डिपो तक लौट गई। अफसर अब मेट्रो स्टेशनों के निर्माण को जल्दी पूरा करने पर जोर दे रहे है। विजय नगर, सुखलिया ग्राम व चंद्रगुप्त मोर्य प्रतिमा का स्टेशन अभी बनना शेष है। मेट्रो रेल कार्पोरेशन छह माह में मेट्रो का संचालन 17 किलोमीटर तक करना चाहता है। इसके लिए एक बड़ा समारोह भी आयोजित किया जाएगा। दस माह पहले इंदौर में छह किलोमीटर हिस्से में मेट्रो का संचालन हो रहा है, लेकिन मेट्रो को यात्री नहीं मिल पा रहे है। इस कारण शाम के समय ही मेट्रो का संचालन किया जा रहा है। दरअसल जिस हिस्से में मेट्रो चल रही है वहां बसाहट नहीं है। अभी लोग सिर्फ सैर के लिए मेट्रो ट्रेन का सफर करने जाते है। अफसर चाहते है कि एमआर-9 चौराह तक मेट्रो ट्रेक पूरा हो जाए तो वहां तक संचालन किया जा सकता है। शहर में 30 किलोमीटर का मेट्रो का रुट है, लेकिन अभी अंडरग्राउंड हिस्से में मेट्रो का काम नहीं हो पाया है। जनप्रतिधियों ने अंडरग्राउंड रुट बढ़ाने की मांग की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 07, 2025, 19:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indore News: अब इंदौर में रात में भी हो रहा मेट्रो का ट्रायल रन, छह माह बाद 17 किलोमीटर तक संचालन की तैयारी #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #IndoreBreakingNews #IndoreUpdates #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #SubahSamachar