Indore News: धार हादसे में तीन मृतक मंदसौर, दो जोधपुर के निवासी, इंदौर की बैठक में शामिल होने आए थे

धार में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई। इनमें तीन मृतक मंदसौर के और तीनजोधपुर के निवासी है,जबकि एक सीतामऊ औरएक उज्जैन में रहते थे। कार में सवार यात्री इंदौर की बैठक में शामिल होने आए थे। वे सभी मंदसौर की एयू स्माॅल फाइनेंस बैंक के कर्मचारी थे। कार में सवार चारों यात्रियों की मौत हो गई। यह हादसा इंदौर से लौटते समय धार जिल के बदनावर के समीप हो गया। हादसे की जानकारी मिलने के बाद मृतकों के परिजन भी बदवार के शासकीय अस्पताल पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे गए। इससे जुड़ी खबर पढ़ें-धार में सड़क हादसे में सात की मौत, गलत दिशा में आ रहे गैस टैंकर ने कार और पिकअप को मारी टक्कर रांग साइड से आरहे टैंकर को देख स्पीड नियंत्रित नहीं हो पाई इस हादसे में गलती गैस टैंकर चालक की है। वह रांग साइड से आरहा था। दूसरी दिशा से आरही कार औरपिकअप वाहन की स्पीड तेज थी। रांग साइइ से आरहे टैंकर को आते देख दोनो वाहन चालक स्पीड नियंत्रित नहीं रख पाए और टक्कर हो गई। जिसमें मारुति कार सवार सहित पिकअप में सवार लोगों में से 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में तीन लोग गंभीर रुप से घायल है। टक्कर के बाद मृतकों के शव वाहन में ही फंसे रहे। उन्हें निकालने के लिए क्रेन की मदद लेना पड़ी। कार सवार मृतकों मे 44 वर्षीय गिरधारी नंदलाल माखिजा मंदसौर, अनिल सत्य नारायण व्यास नामली, रतलाम, विरम प्रभु लाल धनगर सितामऊ है। साथ ही पिक अप वाहन में सवार बना उर्फ लाल सिंह निवासी उज्जैन, अनूप हनुमान राम जाट जोधपुर, जितेंद्र श्रीराम पूनिया जोधपुर,जगदीश बैरागी, जोधपुर शामिल है। तीनों घायल जोधपुर के निवासी हैं। इस घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोगों के साथ ही बदनावर एसडीएम वसीम अहमद बट, पुलिस अधिकारी अरविंद सिंह तोमर और थाना प्रभारी अमित सिंह कुशवाह के साथ पुलिस बल भी मौके पर पहुँचा गया था। पुलिस ने टैंकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है और टैंकर भी जब्त कर लिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 13, 2025, 12:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indore News: धार हादसे में तीन मृतक मंदसौर, दो जोधपुर के निवासी, इंदौर की बैठक में शामिल होने आए थे #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #MpLiveNewsInHindiUpdate #MpLiveNewsTodayInHindi #MpNews #DharNews #SubahSamachar