Indore: नहीं मिले भावना गोलीकांड के आरोपी अब तक, एक टीम ग्वालियर रवाना
फ्लैट में गोली लगने से मृत भावना सिंह के आरोपियों के मामले में पुलिस खाली हाथ है। पुलिस को यह पता चला है कि वे इंदौर के निपानिया क्षेत्र में गाड़ी छोड़कर बस या अन्य वाहन से भोपाल की तरफ भागे है। तीनों ने अपने मोबाइल भी बंद कर रखे है। पुलिस का एक दल उनकी खोज में ग्वालियर और दतिया गया है। आरोपी उसी क्षेत्र में रहने वाले है। पुलिस ने उसके परिजनों से भी पूछताछ की है। यह खबर भी पढ़ें:हाईकोर्ट का फैसला- जैन समाज के वैवाहिक मामलों का निपटारा हिंदू विवाह अधिनियम के तहत होगा भावना सिंह की मौत इलाज के दौरान तीन दिन पहले इंदौर के बांबे अस्पताल में हुई थी। उसकी आंख में गोली लगी थी, जो सिर में धंस गई थी। वह महालक्ष्मी नगर के एक फ्लैट मेें पार्टी में गई हुई थी। जिसमें जिम ट्रेनर आशु यादव, स्वस्ति औरएक अन्य युवक भी मौजूदथे। गोली लगने के बाद तीनों उसे अस्पताल लाए थे औरभाग गए थे। गंभीर हालत होने के कारण पुलिस भावना के बयान भी नहीं ले पाई थी। पुलिस को अब तक यह पता नहीं चला कि गोली भावना के हाथ से चली या फिर उसके किसी दोस्त ने चलाई। पहले कार से भागने वाले थे आरोपी अस्पताल में भावना को छोड़ने के बाद आरोपी कार से बाइपास तक गए थे। फिर उन्हें पता चला कि कार में जीपीआरएस लगा हुआहै। इससे उनकी लोकेशन ट्रेस हो जाएगी। इसके बाद वे फिर लौटे और निपानिया क्षेत्र में कार खड़ी कर दी। फिर दोपहिया से वे भोपाल की तरफ भागे। पुलिस ने भावना के मुंह बोले भाई पंकज ठाकुर के बयान पुलिस ने दर्ज किए है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 24, 2025, 21:03 IST
Indore: नहीं मिले भावना गोलीकांड के आरोपी अब तक, एक टीम ग्वालियर रवाना #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #IndoreBreakingNews #IndoreUpdates #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #SubahSamachar