Indore: जिस गोडाउन में लगी थी, उसमें अवैध तरीके से रखे थे पटाख, गोडाउन तोड़ा

नगर निगम ने खजराना क्षेत्र में दो हजार वर्गफीट में फैला पटाखे व आतिशबाजी का गोडाउन तोड़ दिया। इससे जुड़े गोडाउन में बुधवार शाम को आग लग गई थी। निगम अफसरों को पता चला था कि पटेल मार्केट के दूसरे गोडाउनों में अवैध तरीके से पटाखों का भंडारण किया जा रहा है। गोडाउन हटाने से पहले पायरो, आतिशबाजी के उपकरण व अन्य सामग्री भी रिमूवल गैंग ने जब्त कर ली है। खजराना क्षेत्र के पटेल मार्केट के एक गोदाम में आग लग गई थी। आग के कारण एक गोडाउन और तीन दुकानें जल गई थी। जिस गोदाम में आग लगी, उसमें शादी व इवेंट में की जाने वाली आतिशबाजी का सामान रखा था। आग लगते ही जोरदार धमाके हो रहे थे और आतिशबाजी उड़कर आसमान औरइधर-उधर जा रही थी। फायर ब्रिगेड ने समय रहते आग पर काबू पाया। आग यदि फैल जाती तो मार्केट की अन्य दुकानें व गोडाउन भी चपेट में आजाते। पास ही के गोडाउन में भी पटाखे और आतिशबाजी रखी होने का पता आग बुझाने के दौरान चला था। निगम अफसरों ने जांच की तो पता चला कि गोडाउन कब्जा कर बनाया गया था और पटाखे रखने के लिए भी अनुमति नहीं ली गई थी। आग गोडाउन के पड़ोस में बनाए जा रहे शेड की वैल्डिंग के कारण लगी थी। उसे भी गुरुवार को नगर निगम ने तोड़ दिया। तीन जेसीबी की मदद से गोडाउन को दो घंटे में जमींदोज कर दिया गया। उससे पहले पटाखे भी जब्त किए गए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 04, 2025, 13:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indore: जिस गोडाउन में लगी थी, उसमें अवैध तरीके से रखे थे पटाख, गोडाउन तोड़ा #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #IndoreBreakingNews #IndoreUpdates #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #SubahSamachar