Indore: इंदौर में ट्रांसजेंडर के साथ दोस्त ने ही किया रेप, पैसे भी हड़पे, केस दर्ज

इंदौर में एक ट्रांसजेंटर के साथ रेप का मामला सामने आया है। आरोपी पीडि़त का ही दोस्त था। आरोपी ने पीडि़त से 25 लाख रुपये भी हड़पलिए औरजेंडर बदलवाने का दबाव बनाया। विजय नगर पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।आरोपी युवराज राजपूत उर्फ बन्ना पर दुष्कम सहित अन्य धाराएं लगाई गई है। पुलिस के अनुसार ट्रांसजेंडर देवास का रहना वाला है और माॅडलिंग के क्षेत्र में सक्रिय है। उनकी एक पार्टी में युवराज से दोस्ती हुई थी। ट्रांसजेंडर से युवराज ने दोस्ती बढ़ाई। एक दिन वह पीडि़त के घर पहुंच गया और उसके साथ रेप किया। आरोपी ने कहा कि वह शादी करना चाहता है, लेकिन उससे पहले जेंडर बदलना होगा। पीडि़त उसकी बातों में आगया। युवराज उसे एक डाॅक्टर के पास ले गया और जेंडर बदलने के लिए ट्रीटमेंट शुरू कर दिया। युवराज बार-बार पीडि़त से पैसे मांगता था। उस पैसे से उसने एक कार भी खरीद ली। पीडि़त ने पुलिस को बताया कि 25 लाख रुपये लेने के बाद वह बदल गया और जेंडर बदलने का ट्रीटमेंट भी बंद करा दिया। जब पीडि़त ने पैसे मांगे तो आरोपी ने कहा कि उसे उसके दोस्त के साथ भी संबंध बनाना होंगे। इसके बाद उनसे मारपीट भी की। पुलिस ने आरोपी की तलाश में छापे भी मारे है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 13, 2025, 14:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indore: इंदौर में ट्रांसजेंडर के साथ दोस्त ने ही किया रेप, पैसे भी हड़पे, केस दर्ज #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #MpLiveNewsindoreNews #IndoreBreakingNews #IndoreUpdates #SubahSamachar