Noida News: अभिभावकों को दी शैक्षणिक योजना की जानकारी
यमुना सिटी (संवाद)। प्रज्ञान पब्लिक स्कूल जेवर में सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 9 के विद्यार्थियों के अभिभावकों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में अभिभावकों को विद्यालय की शैक्षणिक योजना, बोर्ड परीक्षा की तैयारी से जुड़ी जानकारी दी गई। अभिभावकों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, विषय चयन तथा भविष्य की संभावनाओं पर उपयोगी जानकारी दी गई। कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन के रूप में सोनिया कोचर, बोस्की सिंह एवं रामप्रकाश ने विद्यार्थियों और अभिभावकों का मार्गदर्शन किया। विद्यालय प्रबंधक डॉ. हरीश कुमार शर्मा ने कहा कि कक्षा 9वीं के छात्रों का शैक्षणिक जीवन अत्यंत महत्वपूर्ण चरण में है। यहीं से उनके करियर की मजबूत नींव रखी जाती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2026, 19:01 IST
Noida News: अभिभावकों को दी शैक्षणिक योजना की जानकारी #InformationAboutEducationalPlansGivenToParents #SubahSamachar
