Prayagraj: लेखपाल से मारपीट के आरोपी दरोगा का शांतिभंग में चालान, अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए भेजी गई रिपोर्ट

वीआईपी घाट पर बोट राइड को लेकर विवाद में लेखपाल को पीटने के आरोपी दरोगा का शांतिभंग में चालान किया गया। उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भी बाराबंकी उसके तैनाती जनपद में भेजी गई है। घायल लेखपाल की हालत में सुधार है। घटना शनिवार को सुबह 10 बजे के करीब हुई थी। मूलरूप से कौशाम्बी के सिराथू में तैनात लेखपाल सुनील दुबे का सिर फट गया था। उनके हाथ-पैर व सीने में भी चोटें आई थीं। घटना के बाद आरोपी दरोगा को अक्षयवट थाने ले जाया गया था। जहां दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी। दरोगा ने भी मारपीट व बोट राइड के लिए दो हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया था। दोनों का मेडिकल कराया गया। इसके बाद दरोगा का शांतिभंग में चालान किया गया। हालांकि, जमानत मिलने पर उसे छोड़ दिया गया। अक्षयवट थाना प्रभारी शैलेंद्र गिरि ने बताया कि आरोपी पर शांतिभंग में कार्रवाई की गई है। अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए रिपोर्ट बाराबंकी भेजी गई है। उधर, यह बात सामने आई है कि आरोपी इंस्पेक्टर छुट्टी लेकर प्रयागराज आया था। सूत्रों का कहना है कि फिलहाल, बाराबंकी पुलिस को रिपोर्ट नहीं मिली है। बाराबंकी एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि रिपोर्ट मिलती है तो आराेपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 16, 2025, 20:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Prayagraj: लेखपाल से मारपीट के आरोपी दरोगा का शांतिभंग में चालान, अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए भेजी गई रिपोर्ट #CityStates #Prayagraj #Mahakumbh2025 #Lekhpal #SubInspector #SubahSamachar