Shahjahanpur News: नर्तकियों का डांस देखने पहुंचे दरोगा-सिपाही, वीडियो वायरल

मीरानपुर कटरा। श्रीरामलीला मेले के निरीक्षण में नर्तकियों की ड्रेस पर आपत्ति जताने के बाद एसपी देहात दीक्षा भांवरे अरुण के लौटते ही दरोगा व सिपाही नृत्य देखने पहुंच गए। पुलिस वर्दी में नृत्य देखते दरोगा और सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला गया, जो अब वायरल हो रहा है।बृहस्पतिवार को एसपी देहात दीक्षा भांवरे अरुण सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने रामलीला मेले में पहुंचीं थीं। भ्रमण के दौरान डांस पार्टी में नर्तकियों के कपड़ों को अशोभनीय बताते हुए आपत्ति दर्ज कराई थी। एसपी देहात के जाते ही मेले की सुरक्षा ड्यूटी में लगा दरोगा और सिपाही डांस पार्टी में घुस गए। दोनों वहां नृत्य का आनंद ले रहे थे, तभी किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो वायरल हो गया। प्रशिक्षु सीओ आकृति पटेल ने बताया कि मामला जानकारी में नहीं है। फिर भी प्रसारित वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। संवाद न्यूज एजेंसी ऐसे किसी वीडियो की पुष्टि नहीं करती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 03, 2025, 17:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shahjahanpur News: नर्तकियों का डांस देखने पहुंचे दरोगा-सिपाही, वीडियो वायरल #InspectorAndConstableCameToWatchTheDancersDance #VideoGoesViral #SubahSamachar