Pilibhit News: फेसबुक पर दोस्ती कर दरोगा ने दिया शादी का झांसा, फिर होटलों में ले जाकर लूटता रहा आबरू

पीलीभीत में एक युवती ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप गजरौला थाने के दरोगा पर लगाया है। पीड़िता का कहना है कि आठ माह तक आरोपी ने अलग-अलग जगहों पर बुलाकर उसके साथ संबंध बनाए और फिर शादी से इंकार कर दिया। शिकायत करने पर आरोपी के परिजनों ने धमकाया। एसपी के आदेश पर गजरौला थाने में आरोपी समेत सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। बागपत जिले कीनिवासी युवती ने एसपी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह कुछ समय से गुरुग्राम हरियाणा में रहती है। फेसबुक पर अंकित नाम के युवक से बातचीत हुई। उसने बातचीत करने के लिए कई बार मना किया, लेकिन युवक नहीं माना। यूपी पुलिस में होने के साथ एक ही जिले का बताकर युवती को शादी का झांसा दिया। आरोपी बागपत के बसौली का रहने वाला है। इसके बाद उसने 24 जून 2024 को उसे साकेत मेट्रो स्टेशन बुलाया। ये भी पढ़ें-Bareilly:एसपी को कार से घसीटने वाले तीन सिपाहियों सहित चार को 10-10 साल की कैद, कोर्ट ने अर्थदंड भी लगाया मेट्रो स्टेशन पहुंचने के बाद पास में ही ठहरने की बात कहकर युवती को अपने साथ ले गया। जहां कोल्ड ड्रिंक पिलाई, जिससे उसे नींद आ गई। कुछ घंटे बाद उसे होश आया तो वह नग्न अवस्था में थी। पूछने पर आरोपी शादी करने की बात कहकर चला गया। इसके बाद कई बार अलग जगह बुलाकर रूम पर ले जाकर यौन शोषण करता रहा। मारपीट कर गला भी दबाया। शादी की बात कहने पर आरोपी डराने-धमकाने लगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 24, 2025, 18:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pilibhit News: फेसबुक पर दोस्ती कर दरोगा ने दिया शादी का झांसा, फिर होटलों में ले जाकर लूटता रहा आबरू #CityStates #Pilibhit #UttarPradesh #Inspector #Girl #Police #SubahSamachar