कार्रवाई: ताजिये में करंट से मौत पर इंस्पेक्टर किया लाइन हाजिर, नहीं दी ताजिया की लंबाई आदि की जानकारी

मुहर्रम के जुलूस के बीच अलीगढ़ के नींवरी मोड़ पर ताजिया (छड़) के विद्युत लाइन से चिपकने व एक युवक की मृत्यु के मामले में इंस्पेक्टर रोरावर शिवशंकर गुप्ता की लापरवाही मानी गई है। उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है। जांच में उजागर हुआ है कि जिले में सभी थाना प्रभारियों ने ताजियों के मार्ग व लंबाई को लेकर बात कर ली थी। मगर उनके द्वारा किसी से कोई बात नहीं की गई। बता दें कि लापरवाही का यह मुद्दा अमर उजाला स्तर से प्रमुखता से उठाया गया था। नींवरी इलाके से एक जुलूस आयोजक मेहंदी हसन की अगुवाई में निकला गया था, जिसमें करीब 100 करीब लोग शामिल थे। इसमें एक ताजिये (छड़) की ऊंचाई करीब 24 फीट मानी गई है, जबकि जिला प्रशासन ने दस फीट ऊंचाई तय की थी। इस कारण उसे लेकर चल रहे युवक ताजिये के हाईटेंशन लाइन से चिपकने के कारण करंट से झुलस गए, जिनमें से एक की मृत्यु हो गई, जबकि तीन घायल हो गए। जांच में यह पाया गया कि जिन लोगों ने ताजिया निकाला था, उन्हें किसी स्तर से यह जानकारी नहीं दी गई कि ताजिया कितना लंबा रखना है, जबकि यह काम आयोजन से पूर्व हुई मीटिंग में एसएचओ स्तर पर तय किया गया था। एसएसपी संजीव सुमन ने बताया कि एसएचओ स्तर से आयोजकों को ताजिये की लंबाई आदि की जानकारी न दिया जाना उजागर हुआ है। इसी आधार पर एसएचओ शिवशंकर गुप्ता को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 10, 2025, 12:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




कार्रवाई: ताजिये में करंट से मौत पर इंस्पेक्टर किया लाइन हाजिर, नहीं दी ताजिया की लंबाई आदि की जानकारी #CityStates #Aligarh #InspectorLineHajir #ElectricShockInTajiya #AligarhNews #Tajiya #NivriMod #NivriAligarh #SubahSamachar