Uttarakhand: अंतरराज्यीय तस्कर अंग्रेज चरस की खेप के साथ गिरफ्तार, मोबाइल भी किया गया जब्त
जसपुर में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) और पुलिस की संयुक्त टीम ने अंतरराज्यीय तस्कर को चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी की बाइक सीज करने के साथ ही मोबाइल भी जब्त कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया है। एएनटीएफ ने स्थानीय पुलिस के साथ मंगलवार की रात पतरामपुर मार्ग पर फ्लाईओवर के पास चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने बाइक पर आ रहे बिजनौर के थाना बढ़ापुर के ग्राम चंपतपुर चकला निवासी अंग्रेज सिंह को रोककर तलाशी ली। उसके कब्जे से एक किलो 251 ग्राम चरस बरामद की। एएनटीएफ प्रभारी राजेश पांडे ने बताया कि आरोपी अपने दोस्त धर्मेंद्र सिंह निवासी कोटा टांडा, रायपुर, बिजनौर को जसपुर में बेचने के लिए आया था। धर्मेंद्र ने ही उसे गढ़वाल के किसी शहर से चरस उपलब्ध कराई थी। पुलिस को धर्मेंद्र की तलाश है। बुधवार को पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 04, 2025, 11:44 IST
Uttarakhand: अंतरराज्यीय तस्कर अंग्रेज चरस की खेप के साथ गिरफ्तार, मोबाइल भी किया गया जब्त #CityStates #UdhamSinghNagar #JaspurNews #UkNews #UttarakhandNews #SubahSamachar
