Meerut: फिर बड़ी कार्रवाई, गोतस्कर बंजारा बंधुओं की छह करोड़ की कोठी कुर्क, बिजनौर में जब्त होगी 54 बीघा जमीन

मेरठ के शास्त्रीनगर में गोतस्कर अकबर बंजारा और शमीम बंजारा की छह करोड़ रुपये की कोठी सोमवार को कुर्क किया गया है। पुलिस अब तक बंजारा बंधुओं की 35 करोड़ की संपत्ति कुर्क कर चुकी है। लगातार बंजारा भाइयों की अवैध संपत्ति और जमीनों पर पुलिस एक्शन ले रही है। बताया गया कि पुलिस सोमवार को शास्त्रीनगर स्थित कोठी में पहुंची तो बाहर का दरवाजा बंद था। पुलिस सीढ़ी लगाकर अंदर दाखिल हुई। उसके बाद पूरे मकान को अपने कब्जे में लिया है। पुलिस के मुताबिक, अकबर बंजारा के भाई शमीम बंजारा की तीन करोड़ की संपत्ति को आज बिजनौर में भी कुर्क किया जाएगा। बिजनौर पुलिस मेरठ पुलिस के साथ मिलकर शमीम बंजारा की अवैध तरीके से अर्जित की गई जमीन को जब्त करेगी। यह भी पढ़ें:UP:याकूब का ऐसा रुतबा, गिरफ्तारी होने पर भी खातिरदारी में लगी रही पुलिस, आलीशान कोठी में रह रहे थे बाप-बेटा

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2023, 17:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut: फिर बड़ी कार्रवाई, गोतस्कर बंजारा बंधुओं की छह करोड़ की कोठी कुर्क, बिजनौर में जब्त होगी 54 बीघा जमीन #CityStates #Meerut #Bijnor #Crime #UttarPradesh #AssamPolice #StfMeerut #Stf #अकबरबंजारा #MeerutPolice #MeerutNews #UttarPradeshNews #UpPolice #UpCrime #UpNews #Criminal #नवीनउर्फछोटू #गौ-तस्करअकबरबंजारा #SubahSamachar