Dehradun News: एक साल से सिंचाई गूल क्षतिग्रस्त, किसानों के सामने बुवाई का संकट
- जिला प्रशासन से सिंचाई गूल को ठीक कराने की मांग विकासनगर। ग्राम आदुवाला में सिंचाई गूल क्षतिग्रस्त हो गया है। सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध नहीं होने से किसानों के सामने गेहूं व रबी की अन्य फसलों की बुवाई का संकट खड़ा हो गया है। लगभग एक साल से समस्या बनी हुई है। नौ महीने पहले क्षेत्र के किसान मुकेश कुमार ने क्षतिग्रस्त गूल की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की थी। उस समय विभाग ने बजट उपलब्ध नहीं होने का कारण बताकर मामला बंद कर दिया था। क्षेत्र के किसान अनिल कुमार, सतीश, राजेश आदि ने बताया कि गूल के जगह-जगह से टूटने के कारण खेतों तक पानी नहीं पहुंच रहा है। ऐसी स्थिति में बुवाई का संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने जिला प्रशासन से सिंचाई गूल को ठीक कराने की मांग की है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 19:44 IST
Dehradun News: एक साल से सिंचाई गूल क्षतिग्रस्त, किसानों के सामने बुवाई का संकट #VikasnagarNews #VikasnagarLocal #VikasnagarHindiNews #DehradunNews #SubahSamachar
