समाज के विकास के लिए बेहतर मार्गदर्शक होना जरूरी : डॉ. शांडिल
द लॉरेंस स्कूल सनावर में आयोजित आयोजित कार्यक्रम में बोले स्वास्थ्य मंत्री संवाद न्यूज एजेंसीसोलन। स्वास्थ्य मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि समाज के विकास के लिए सभी कार्यक्षेत्रों में बेहतर मार्गदर्शक का होना आवश्यक है। डॉ. शांडिल कसौली स्थित द लॉरेंस स्कूल सनावर में आयोजित लीडरशिप कॉनक्लेव-आई कैन लीडरशिप विद हार्ट इन ए वीयूसीए वर्ल्ड कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। डॉ. शांडिल ने कहा कि समाज को बेहतर बनाने में एक दूरदर्शी एवं संवेदनशील मार्गदर्शक की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने कहा कि लीडरशिप कॉनक्लेव-आई कैन लीडरशिप विद हार्ट इन ए वीयूसीए वर्ल्ड कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों में आत्मविश्वास, मार्गदर्शक, संप्रेषण कौशल, वक्ता कौशल, विवाद समाधान कौशल, टीम वर्क, कूटनीति इत्यादि कौशल सीखने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं को भविष्य के बेहतरीन मार्गदर्शक बनाने में सहायक सिद्ध होते है। डॉ. शांडिल ने कहा कि अस्थिरता से निपटने और इसे अवसर में बदलने की जानकारी होना आवश्यक है। उन्होंने बच्चों से नशे जैसे कुरीति से दूर रहने का आग्रह भी किया। उन्होंने द लॉरेंस स्कूल सनावर में आयोजित कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों के आत्मविश्वास में निखार लाने में अहम भूमिका निभाते हैं। डॉ. शांडिल ने विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इस दौरान तहसीलदार कसौली जगपाल सिंह, द लॉरेंस स्कूल सनावर के मुख्य अध्यापक हिम्मत सिंह ढिल्लों, सेवानिवृत्त कर्नल संजय शांडिल, पूनम शांडिल, डॉ. दीपाली, डॉ. जितेंद्र, अशोक मैसी, एल्विन मैसी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 24, 2025, 17:34 IST
समाज के विकास के लिए बेहतर मार्गदर्शक होना जरूरी : डॉ. शांडिल #ItIsImportantToHaveABetterGuideForTheDevelopmentOfTheSociety:Dr.Shandil #SubahSamachar