Jammu News: क्विज प्रतियोगिता में जाह्नवी रहीं अव्वल
आरएस पुरा। संविधान को अपनाने के 75वें वर्ष और सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के महीने भर चलने वाले उत्सव के तहत प्रो. प्रीतपाल कौर के संरक्षण में और राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश चौधरी के समन्वय में ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें विभिन्न विभागों के छात्रों की उत्साही भागीदार रही।ऑनलाइन क्विज में भारत के संविधान में निरंतरता और परिवर्तन और सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान सहित विविध विषयों पर प्रतिभागियों ने विचार रखे। प्रतियोगिता का उद्देश्य भारतीय संविधान के विकास पर आलोचनात्मक सोच को बढ़ाना और कक्षा से परे सीखने की संस्कृति को बढ़ावा देना था। बाद में विजेताओं की घोषणा की गई। इसमें जाह्नवी मजोत्रा ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि शिखा देवी दूसरे स्थान पर रहीं। विजेताओं को प्रमाण पत्र और पुरस्कार दिए गए। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 05, 2025, 02:46 IST
Jammu News: क्विज प्रतियोगिता में जाह्नवी रहीं अव्वल #JahnaviToppedTheQuizCompetition #SubahSamachar