Jaipur News: बाइक को बचाने के प्रयास में पुलिया से गिरा कारों से भरा ट्रेलर, चालक और खलासी घायल

अजमेर-दिल्ली एक्सप्रेस हाईवे पर स्थित नांगल पुलिया पर मंगलवार शाम एक ट्रेलर बाइक को बचाने की कोशिश में अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे सर्विस रोड पर गिर गया। हादसे में ट्रेलर चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए। ये भी पढ़ें:Jodhpur News:शातिर चोर गैंग का भंडाफोड़, कंठी चोरी के मामले में शामिल महिला गिरफ्तार, साथी की तलाश जारी ट्रेलर मुंबई से गुड़गांव जा रहा था और उसमें कई कारें लदी हुई थीं। हादसे के समय सामने आई एक बाइक को बचाने के प्रयास में ट्रेलर पुलिया पर नियंत्रण खो बैठा और नीचे जा गिरा, जिससे ट्रेलर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि हादसे के वक्त सर्विस रोड पर कोई वाहन या राहगीर मौजूद नहीं था, अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था। मौके पर पहुंची थाना पश्चिम पुलिस ने ट्रेलर को क्रेन की मदद से सड़क किनारे खड़ा कर यातायात सुचारू किया और गाड़ी में फंसे चालक और क्लीनर को तुरंत रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 09, 2025, 10:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jaipur News: बाइक को बचाने के प्रयास में पुलिया से गिरा कारों से भरा ट्रेलर, चालक और खलासी घायल #CityStates #Jaipur #Rajasthan #Ajmer-delhiExpressHighway #NangalPulia #Gurgaon #Mumbai #PoliceStationWest #ServiceRoad #JaipurNews #SubahSamachar