Jaipur News: किशनगढ़-रेनवाल में हुआ हादसा, रेस्टोरेंट में एलपीजी सिलेंडर फटने से एक युवक की मौत

जयपुर ग्रामीण जिले के किशनगढ़-रेनवाल में रविवार शाम एक रेस्टोरेंट में रखा एलपीजी गैस सिलेंडर फट गया, जिससे तेज धमाके के साथ दो विस्फोट हुए और बिल्डिंग का एक हिस्सा गिर गया। इस दौरान आग भी लग गई। पहली मंजिल पर स्थित मिठाई के कारखाने में काम कर रहा एक युवक मलबे में दब गया। रेनवाल पुलिस ने एसडीआरएफ टीम की मदद से मलबे में फंसे दो युवकों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। थोड़ी देर बाद मलबे में एक और युवक मिला, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ये भी पढ़ें:Rajasthan News:नागौर में दीवाली पर गंदगी की मार, रियां बड़ी की सफाई व्यवस्था चरमराई; लोगों में गहरा आक्रोश थानाधिकारी देवेंद्र चावला ने बताया कि घटना स्थल रेलवे फाटक के पास स्थित दो मंजिला बिल्डिंग की पहली मंजिल पर स्थित मिठाई के कारखाने में हुई। दीपावली के अवसर पर कारखाने में मिठाइयां और खाना बनाया जा रहा था। अचानक सिलेंडर फटने से दो तेज धमाके हुए और कारखाने की छत गिर गई। इसके चलते पहली मंजिल पर काम कर रहे हलवाई और रेस्टोरेंट के पास मौजूद दो युवक मलबे में दब गए। एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन में टीम ने अनुज और दिवांश को गंभीर हालत में मलबे से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। लगभग एक घंटे बाद किशन कुमार (32) निवासी कन्नौज, उत्तरप्रदेश को मलबे से निकालकर अस्पताल ले जाया गया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस सिलेंडर ब्लास्ट के कारण का पता लगाने में जुटी है और घटनास्थल पर सुरक्षा एवं बचाव कार्य जारी हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 20, 2025, 09:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jaipur News: किशनगढ़-रेनवाल में हुआ हादसा, रेस्टोरेंट में एलपीजी सिलेंडर फटने से एक युवक की मौत #CityStates #Jaipur #Rajasthan #Kishangarh-rainwal #JaipurRural #Sdrf #PoliceOfficer #LpgGasCylinderExploded #AYoungManDiedAfterBeingBuriedUnderDebris #CylinderExplodedInASweetFactory #FireBrigade #SubahSamachar